Subsidy on Tissue Culture Banana Farming: बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को खुशखबरी दी है. ये खुशखबरी केले की खेती करने वाले किसानों के लिए है.
जी हां, राज्य सरकार ने केले की खेती (Banana Farming) करने वाले किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी देने की योजना बनाई है. हालांकि, ये सब्सिडी सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगी, जो केले की खेती टिशू कल्चर (tissue culture banana farming) से करेंगे या करते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि किसान कैसे इसका लाभ उठा पायेंगे.
ये भी पढ़ें- टिशू कल्चर से तैयार पौधे से करें केले की खेती, जानें इस विधि के बारे में सबकुछ
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना
बिहार सरकार की इस योजना का नाम एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) है. इस योजना के बारे में खुद बिहार सरकार के बागवानी निदेशालय, कृषि विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. इसमें लिखा गया है कि “केला की खेती करने वाले किसानों के लिए सुनहरा मौका, एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) योजना के अंतर्गत केला प्रति इकाई के लिए सरकार दे रही 50% का अनुदान. अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क करें”.
किसानों को मिलेंगे 60 हजार रुपये
इस ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसके मुताबिक, टिशू कल्चर से केले की खेती करने के दौरान किसानों को एक हेक्टेयर में लगभग 1 लाख 25 हजार रुपये की लागत आयेगी, जिसका 50 प्रतिशत यानी 62,500 रुपये सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में दे देगी.
किसान योजना का लाभ लेने के लिए इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन
राज्य के किसान एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही इस योजना के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए अपने जिले के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क कर सकते हैं.