PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत छोटे स्तर पर खेती करने वाले करोड़ों किसानों को हर साल खेती करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है, इस योजना के जरिए किसानों के खाते में सालाना 6000 हजार की राशि तीन किस्तों में दी जाती है. ऐसे में कुछ कारणों के चलते कई किसानों के खाते में पैसा नही आ पाता है. वहीं कुछ किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें पीएम किसान योजना की लिस्ट की में नाम कैसे सर्च करें?
इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
- पीएम किसान योजना का लाभ सांसद, विधायक, मंत्री, नगर पालिका के चेयरमैन और किसी सरकारी पद पर कार्यरत किसान को नही मिलता है.
- इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ नहीं दिया जाता है.
- इसके अलावा, जिन किसानों के पास सरकारी खेत या किसी ट्रस्ट का खेत है वह इसका लाभ नहीं ले सकते हैं.
- इस योजना का लाभ उन पेंशनभोगी को नहीं मिलेता है, जिनहें 10,000 रुपये या उससे अधिक मासिक पेंशन प्राप्त होती है.
- इस योजना के लिए इंजीनियर, डॉक्टर, वकील और चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित अन्य पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत व्यक्ति पात्र नहीं होते हैं.
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पति-पत्नी दोनों को एक साथ नहीं ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! इन महिलाओं को ड्रोन खरीदने पर मिलेगी 8 लाख की सब्सिडी और फ्री ट्रेनिंग, जल्द उठाएं लाभ
ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
- सबसे पहले PM किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज पर ‘फार्मर्स कॉर्नर’ का ऑप्शन मिलेगा, अब इस पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.
- इसके बाद ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें और अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुने.
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जो आपने योजना के लिए रजिस्टर किया है.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी. यहां आप यह देख सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं.
लिस्ट में नाम ना होने पर क्या करें?
अगर आपका लाभार्थी लिस्ट में नाम नहीं है, तो आप इसके लिए दिए गए Helpline 155261 या 1800115526 (Tool free) या 01123381092 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही आप pmkisan-ict@gov.in पर मेल भी कर सकते हैं.