खरीफ सीजन में बढ़ानी है फसल की पैदावार, मई महीने में जरूर करें ये काम, कम खर्च में मुनाफा होगा डबल सिर्फ 10 एकड़ में 180 प्रकार की विभिन्न फसलें उगाकर अच्छी मोटी कमाई कर रहे अजय जाधव, पढ़ें इनकी संघर्ष की कहानी Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Top Agriculture Business Ideas: कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा! Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 26 October, 2020 12:00 AM IST

केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को सलाना 6 हजार रुपए 3 किस्त दी जाती हैं. इस योजना के तहत अब तक 6 किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है. यह योजना किसानों के लिए काफी महत्वाकांक्षी है, इसलिए जो किसान अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ उठाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, वे आने वाली 31 अक्टूबर से पहले ओवदन कर दें. अगर उनका यह आवेदन स्वीकार हो जाता है, तो उन्हें नवंबर में 2 हजार रुपए की किस्त मिल जाएगी, साथ ही दिसंबर में भी दूसरी किस्त मिल सकती है.

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा तीन बार किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए भेजे जाते हैं. अगर कोई नया किसान इस योजना से जुड़ना चाहता है, तो सरकार द्वारा 2 किस्तों की राशि पास की जा सकती है. ऐसे में अगर आप 31 अक्टूबर से पहले आवेदन कर देते हैं, तो आपको अगस्त वाली किस्त नवंबर में मिल जाएगी और दिसंबर की नई किस्त भी खाते में आ जाएगी.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ (Documents required for PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को अपना आधार कार्ड देना होता है. इसके साथ ही बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है, क्योंकि सरकार द्वारा किसानों को डीबीटी के जरिए ही किस्त भेजी जाती है. ध्यान रहे कि किसान का बैंक अकाउंट आधार से लिंक भी होना चाहिए. किसान अपने दस्तावेज़ पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/  पर अपलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको Farmer Corner के विकल्प पर जाना होगा. अगर आधार कार्ड को लिंक करना है, तो इसके लिए Edit Aadhaar Detail के विकल्प पर जाना पड़ेगा. 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन (New registration for PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.

  • यहां न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें.

  • अब एक नया पेज खुल सामने आएगा, यहां अपना आधार नंबर लिखे.

  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा. इस फॉर्म में पूरी जानकारी देनी होती है जैसे कि राज्य, जिला, ब्लॉक या गांव की जानकारी, किसान का नाम, जेंडर, कैटिगरी, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी. इसके अलावा IFSC कोड, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, खेत की जानकारी, सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर, कितनी जमीन है, ये सारी जानकारी देनी होगी.

  • ये जानकारी भरने के बाद सेव करना होगा. इससे आप सभी जानकारी भविष्य में जानने के लिए सुरक्षित रखा सकते हैं.

  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म को सबमिट करना होगा.

  • आप आवेदन की स्थिति जानने के लिए नए हेल्पलाइन नंबर 011-24300606  पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सीधे संपर्क कर सकते हैं.

आपको बता दें केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना को 24 फरवरी 2019 को शुरू किया था. यह एक दिसंबर 2018 से ही प्रभावित हो गया था. इस योजना के जरिए किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की 3 किस्त दी जाती हैं. पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, तो वहीं दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक ट्रांसफर की जाती है.

English Summary: Apply before October 31 to take 2 installments of PM Kisan Samman Nidhi Yojana
Published on: 26 October 2020, 01:19 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now