विदेश में पढ़ाई का सपना बहुत से युवाओं का होता है, मगर आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनका यह सपना साकार नहीं हो पाता. मगर अब आपको इसके लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. बता दें कि केसी महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट युवाओं के लिए विदेशों में पढ़ाई के लिए एक स्कॉलरशिप स्कीम चला रहा है. जिसके माध्यम से भारतीय छात्र विदेशों में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है. इसी को देखते हुए ट्रस्ट ने इस सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, तो वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है.
स्कॉलरशिप के लिए ऐसे करें आवेदन
-
K C महिंद्रा स्कॉलरशिप में आवेदन करने के सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट kcmet.org का रुख करना होगा.
-
इसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुलते ही K C Mahindra Scholarships for Post-Graduate Studies Abroad लिंक आपके सामने दिखेगा, जिसपर आपको क्लिक करना है.
-
अब आपकी स्क्रिन पर Apply for Scholarship Scheme का लिंक खुलेगा.
-
अब आपकी स्क्रिन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको ‘Click here to apply’ में क्लिक करना है.
-
अब मांगी गई सारी डिटेल्स भर दें.
-
पंजीकरण पूरा होने के बाद आप आपना पूरा फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार कंपनी की सारी डिटेल्स अच्छे से पढ़ लें, क्योंकि इसमें बताया गया है कि कौन इस स्कॉलरशिप के लिए योग्य है और कौन नहीं. इसके बाद स्कॉलरशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
स्कॉलरशिप का कितना मिलेगा लाभ
केसी महिंद्रा स्कॉलरशिप में चयनित होने वाले टॉप 3 युवाओं को अधिकतम 10 लाख रुपए दिए जाएंगे, साथ ही इन्हें केसी फेलो के रुप में सम्मानित भी किया जाएगा. इसके अलावा बचे हुए अभियार्थियों को 5 लाख रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी.