अक्सर मिडिल क्लास लोग छोटी-छोटी बचत को ध्यान में रखते हुए अपना पैसा निवेश करते हैं पर ज्यादातर लोगों को समझ में नहीं आता की वो कहा निवेश करें. आज हम आपको ऐसी ही एक पोस्ट ऑफिस की बेहतर स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप सिर्फ 333 रुपए की बचत के साथ शुरू करके मैच्योरिटी पर लगभग 16 लाख रुपए तक पा सकते हैं...
कैसे करें पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश (How to invest in post office scheme)
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की यह लघु बचत योजनाएं (Post Office Small Savings Schemes) आम लोगों की आर्थिक तौर पर बहुत मदद करती हैं. इसी क्रम में पोस्ट ऑफिस ने डिपॉजिट खाता (post office deposit account) यानी की आरडी (RD) के मौजूदा वक्त में इस स्कीम में 5.8 प्रतिशत तक चक्रवृद्धि ब्याज (compound interest) मिलता है. साथ इस स्कीम में आप हर महीने करीब 100 रूपए से बचत शुरू कर सकते हैं.
मैच्योरिटी पर मिलेंगे 16 लाख (16 lakhs will be available on maturity)
अगर आप पोस्ट ऑफिस (post office scheme) की इस स्कीम के तहत प्रतिदिन 333 रूपए यानी एक महीने में लगभग 10000 रुपए तक निवेश करते हैं, तो आप एक साल में 1.20 लाख रुपए तक जमा करेंगे. इस प्रकार आपके इस खाते में 10 साल तक चलने पर 12 लाख रुपये तक निवेश होंगे. जिसमें आपको कुल 426476 रुपये तक ब्याज दिया जाएगा. इस स्कीम में कुल मिलाकर आपको 16 लाख रुपए से अधिक राशि इस स्कीम के तहत दी जाएगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरडी की मैच्योरिटी (Maturity of RD) की समय सीमा 5 साल होती है. लेकिन आप इसे अपने निवेश के हिसाब से आगे के 5 साल और बढ़ा सकते हैं.
RD में निवेश (Investing in RD)
पोस्ट ऑफिस (post office) की सभी स्कीम पर लोगों का सबसे ज्यादा भरोसा होता है. क्योंकि इसकी स्कीम रिस्क फ्री (scheme risk free) होती हैं. अगर आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में अपनी किस्तें सही समय पर नहीं भर पाते हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं.
इस स्कीम में आपको बस प्रति माह 1% जुर्माना देना होगा. लेकिन लगातार आप 4 किस्में भरना भूल जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपका खाता बंद कर दिया जाएगा. हालांकि आप इसे फिर से 2 महीने के अंदर सभी किस्त जमा करके चालू करवा सकते हैं.