कोरोना महामारी की वजह से बहुत सारे बिजनेस बंद हो चुके हैं, तो वहीं करोड़ों लोगों की नौकरी जा चुकी है. इन सबके बीच एक चीज और बदली है, युवाओं की नौकरी और बिजनेस के प्रति सोच.
जी हां, आज का युवा नौकरी से ज्यादा बिजनेस करने की सोच रहा है. मगर अब सवाल खड़ा होता है कि ऐसे कौन-से बिजनेस का स्टार्टअप (Business Startup Idea) किया जाए, जिससे लाइफटाइम कमाई की जा सके. आज हम आपको 5 बेस्ट बिजनेस स्टार्टअप आइडिया (Business Startup Idea) बता रहे हैं. इन पर काम करके लाखों कमाए जा सकते हैं.
एजुकेशन टेक्नोलॉजी (Education Technology)
सभी जानते हैं कि साल 2020 से कोरोना महामारी ने शिक्षा को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. इसकी वजह से स्कूल और कॉलेज बंद हो गए. इसी बीच पहली बार ज्यादातर पढ़ाई लिखाई ऑनलाइन कराई गई. ऐसे में एड टेक सेक्टर में तेजी से बूम आया है. आप व्यक्तिगत स्तर पर इसे एक शानदार स्टार्टअप के रूप में शुरू कर सकते हैं.
अपस्किलिंग पर फोकस (Focus on Upskilling)
अगर आप कुछ नया करना चाहते हैं और लोगों को कुछ सीखाना चाहते हैं, तो स्कूल कॉलेज को मत पकड़िए, क्योंकि वह बहुत टेक्निकल हो जाता है. उसमें पहले से ही काफी अच्छे लोग मौजूद होते हैं. ऐसे में आप लोगों की स्किल बढ़ाने वाली चीजों पर फोकस कर सकते हैं. आप उन लोगों को टारगेट कर सकते हो, जो स्कूल कॉलेज में अच्छा नहीं कर पाए हैं. जैसे, इंग्लिश स्पीकिंग, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, मार्केटिंग स्किल बढ़ाने का ऑनलाइन कोर्स, जो कि जॉब दिलाने में मदद कर सके.
फूड और एग्री टेक (Food and Agri Tech)
आजकल मार्केट में फूड डिलीवरी वाले बहुत सारे प्लेयर हैं, लेकिन इस फिल्ड से जुड़ा सबसे अच्छा आइडिया क्लाउड किचेन का है. यानी आप अपने घर में ही बेहतर टेस्ट दे सकते हैं.
आप व्यक्तिगत स्तर पर क्लाउड किचेन शुरू कर सकते है. यह एक सिंपल आइडिया है. आप घर में खाना बनाइए और फूड डिलीवरी वाले आपका खाना ग्राहक तक पहुंचाएंगे.
कंटेंट क्यूरेशन (Content Curation)
आज का समय पूरी तरह से डिजिटल हो चुका है. ऐसे में दुनियाभर में सबसे ज्यादा कंटेंट का चलन हो रहा है. अगर आप यूट्यूब वीडियो नहीं बना सकते हैं, तो उस पर आप कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं. इसका दायरा काफी बड़ा है, इस प्लेटफॉर्म पर आप बम बनाने से लेकर हवाई जहाज कैसे बनाएं सबकी जानकारी है. आजकल हर इंसान नई चीजों के लिए इंटरनेट खंगाल रहा है. ऐसे में आप जिस चीज में जानकारी रखते हैं, वही कंटेंट बनाइए.
गेमिंग (Gaming)
यह इंडस्ट्री सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है. हिन्दुस्तान के प्लेस्टोर पर सबसे बड़ी ऑनलाइन गेम है लूडो, जिसे बचपन में हर किसी से जरूर खेला होगा. आप भी गेम पर काम कर सकते हैं. यह एक शानदार स्टार्टअप (Business Startup Idea) है. यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो सिर्फ गेम के रिव्यू से ही हजारों रुपए का मुनाफ़ा कमा रहे हैं.