ड्रिप-मल्चिंग तकनीक से हो रही उन्नत खेती, जानें क्या है यह विधि और किन फसलों के लिए है लाभदायक Flowers Tips: पौधों में नहीं आ रहे हैं फूल तो अपनाएं ये सरल टिप्स ICAR-IARI ने कई पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगी सीधी भर्ती, वेतन 54,000 रुपये से अधिक, ऐसे करें अप्लाई Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 13 March, 2021 6:00 AM IST
Health Care

अगर आपको हेल्दी रहना हैं तो उसके लिए सबसे जरूरी है कि आप वर्कआउट करते रहें, साथ ही अपनी डाइट पर फोकस करें. रोजाना हम केवल सीमित मात्रा में भोजन करते हैं.

मगर हमें अपनी डेली डाइट में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए, जो कि कैंसर से लेकर हृदय रोग जैसी बीमारियों के खतरे को कम करें. इसके साथ ही शरीर को जरूरी सभी पोषक तत्व भी प्रदान करें. आज हम आपको ऐसे 10 सबसे हेल्दी फूड्स की जानकारी देने वाले हैं, जो पोषक तत्वों का खजाना हैं.  

एवोकाडो

यह नैचरल तरीके से कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है, जिसमें मोनोअनसैचुरेटेड फैट होता है. यह हार्ट अटैक के खतरे को एक तिहाई तक कम कर सकता है.

दालें और फलियां

मूंग, मसूर, उड़द की दाल, राजमा, चना समेत काबुली चना आदि दाल और फलियों की कैटिगरी में आता है, जो कि हार्ट के लिए बहुत हेल्दी है. इनमें बड़ी मात्रा में घुलनशील फाइबर पाया जाता है. यह कोलेस्ट्रॉल को सोखकर उन्हें धमनी की दीवार पर जमा होने से रोकता है.

ब्लूबेरीज

यह एक खास तरह का एंटीऑक्सिडेंट्स पाया जाता है, जो कि हृदय रोग, कैंसर, मेमोरी लॉस और उम्र बढ़ने पर होने वाले अंधेपन की समस्या से बचाता है.

ब्रोकली

ब्रोकली का नाम कैंसर से लड़ने वाले फूड्स में पहले नंबर पर आता है. इसमें सल्फेरोफेन नाम का कम्पाउंड होता है, जो कि शरीर में ऐसे एन्जाइम्स का उत्पादन करता है, जो कैंसर पैदा करने वाले कम्पाउंड्स को शरीर से बाहर निकालते हैं.  

अलसी का बीज

इसे फ्लैक्स सीड्स भी कहा जाता है. इसमें अल्फा-लिनोलेनिक एसिड होता है, जो खून को पतला रखने में मदद करता है. इसके साथ ही हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे से बचाता है.

डार्क चॉकलेट

डार्क चॉकलेट में फ्लैवनॉयड्स और एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं जो बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं, साथ ही ब्लड प्रेशर की समस्या को बेहतर करते हैं.

लहसुन

लहसुन ऐंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है, जो कि बैक्टीरिया और वायरस से होने वाली कई बीमारियों से दूर रखता है. अगर आप एक हफ्ते में लहसुन की सिर्फ 6 कलियां खाते हैं, तो इससे कोलोरेक्टल कैंसर, पेट का कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर का खतरा 50 प्रतिशत तक कम होता है.

सैल्मन मछली

अगर आप हफ्ते में केवल 2 बार सैल्मन मछली का सेवन करते हैं, तो आप हृदय रोग से बच सकते हैं. इसका सेवन हार्ट अटैक के खतरे को 27 प्रतिशत तक कम करता है. यह सैल्मन ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होती है, जो प्रोस्टेट कैंसर का खतरा भी कम होता है. इस  मछली का सेवन डिप्रेशन से भी दूर रखता है.

पालक

पालक में आयरन, विटामिन के, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसी भरपूर खूबियां पाई जाती हैं.  यह न सिर्फ आंखों के लिए अच्छा होता है, बल्कि हड्डियों को भी मजबूत होती हैं. इससे फ्रैक्चर का खतरा कम होता है, साथ ही ब्लड प्रेशर को कम करता है.  

दही

इसे योगर्ट भी कहा जाता है, जिसमें प्रोबायोटिक्स होता है. प्रोबायोटिक्स एक हेल्दी बैक्टीरिया है, जो कि आंत को सही तरीके से कार्य करने में मदद करता है. इसके साथ ही शरीर का पाचन तंत्र हेल्दी बनाए रखता है. इसके अलावा दही में कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं.

English Summary: Learn the 10 most healthy foods in the world
Published on: 12 March 2021, 05:37 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now