औषधीय पौधों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व होता है. इन्हें घर में लगाना बहुत जरुरी होता है. ये एक तरह से डॉक्टर का काम करते हैं. औषधीय पौधे छोटी से बड़ी बीमारी को दूर करने की क्षमता रखते हैं. आज हम आपको पांच औषधीय पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें कई गुण हैं.
अमरुद का पौधा
अमरुद पेट के लिए बढ़िया माना जाता है. वहीं, इसका पौधा भी हमारे शरीर के लिए ज्यादा लाभदायक होता है. जब हम काढ़ा बनाते हैं तो तुलसी के पत्तों के साथ अमरुद के पत्तों को भी डालते हैं. ये खांसी व कफ से निजात दिलाते हैं. अमरुद की पत्तियां डयबिटीज, कोलेस्ट्रॉल और दांत के दर्द को कम करने में भी मदद करती हैं. इसे घर के गमलों में भी लगाया जा सकता है.
पत्थरचट्टा का पौधा
अगर औषधीय पौधों की बात होती है तो पत्थरचट्टा का नाम भी सामने आता है. इसे कई आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. पत्थरचट्टा का पौधा अस्थमा, सर दर्द, पथरी की इलाज में काम आता है. इसलिए, इसे भी अपने घर में रखना चाहिए. इस पौधे के कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- इन पांच औषधीय पौधों का भारत में है खास महत्व, कई बीमारियां हो जाती हैं छू मंतर
हर सिंगार का पौधा
इसका पौधा देश के लगभग सभी क्षेत्रों में आसानी से मिल जाता है. इस पौधे में कई गुण हैं. इसके पत्तों से सायटिका, शरीर में दर्द और सूजन का इलाज किया जा सकता है. इसे भी अपने घर के गमलों में आसानी से लगा सकते हैं. इसे ज्यादा देखभाल करने की भी आवश्यकता नहीं होती है.
सदाबहार का पौधा
मधुमेह में सदाबहार की पत्तियां रामबाण की तरह काम करती हैं. ये पौधा हमारे स्वस्थ को दुरुस्त करने के साथ घर की शोभा भी बढ़ाता है. इसके फूल दिखने में बहुत ही खूबसूरत होते हैं. इसके अलावा, मोटापा, त्वचा संबंधित समस्या और घाव को भी सदाबहार का पौधा दूर कर सकता है.
अजवाइन का पौधा
अजवाइन का पौधा सैकड़ों बीमारियों का काल है. अजवाइन की पत्तियां शरीर की हर तकलीफ को दूर करने में सक्षम हैं. इसे घर में जरूर लगाएं. अजवाइन की पत्तियां गैस और कब्ज जैसी बीमारियों से महज 15 मिनट में छुटकारा दिला सकती हैं. इसके अलावा, इससे आर्थराइटिस जैसे रोगों का भी इलाज संभव है. कई बड़ी दवाइयों में इसका उपयोग किया जाता है.