जबरदस्त है गहरी जुताई के फायदे, कम लागत के साथ बढ़ता है उत्पादन! 10 वर्ष पुरानी आदिवासी पत्रिका 'ककसाड़' के नवीनतम संस्करण का कृषि जागरण के केजे चौपाल में हुआ विमोचन Vegetables & Fruits Business: घर से शुरू करें ऑनलाइन सब्जी और फल बेचना का बिजनेस, होगी हर महीने बंपर कमाई Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 16 April, 2024 12:00 AM IST
लेमन ग्रास की खेती से किसान की होगी साल भर होगी मोटी कमाई

Lemon Grass Farming: भारत के अधिकतर किसान पारंपरिक खेती से हटकर औषधीय फसलों की खेती में अपना हाथ आजमा रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं. औषधिय फसलों की खेती से किसान कम समय में अधिक कमाई कर सकते हैं. ऐसा ही औषधीय पौधों में लेमन ग्रास (Lemon Grass) भी शामिल है, किसान इसकी खेती कम पानी या बंजर जमीन पर काफी आसानी से कर सकते हैं. लेमन ग्रास की खेती करने में कम लागत आती है और इसके लिए आपको उर्वरक की भी जरूरत नहीं होती है. भारतीय मार्केट में तेल, साबुन, सैनिटाइजर और फिनाइल जैसे कई बिकने वाले प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए लेमन ग्रास का उपयोग किया जाता है.

आइये कृषि जागरण के आर्टिकल में जानें लेमन ग्रास की खेती कैसे की जाती है और इसकी उन्नत किस्में कौन-सी है.

उपयुक्त मिट्टी और जलवायु

वैसे तो लेमन ग्रास की खेती सभी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है, लेकिन पौधे के अच्छे विकास के लिए दोमद मिट्टी को सबसे बेहतर माना जाता है. किसानों को लेमन ग्रास की खेती जलभराव वाले क्षेत्र में बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए, इसलिए इसकी खेती कम वर्षा वाले इलाकों में की जाती है. लेमन ग्रास की खेती के लिए सामान्य जलवायु अनुकूल होता है, इसके पौधे को पर्याप्त धूप देना बेहद जरूरी होता है. लेमन ग्रास के लिए सबसे उपयुक्त तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस माना गया है.

ये भी पढ़ें: सोना बनाने में इस्तेमाल होता है यह चमत्कारी पौधा, जानें खासियत

खेती के लिए सबसे अच्छा समय

यदि आप लेमन ग्रास की खेती करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको खेत की दो से तीन बार अच्छी तरह से जुताई करनी चाहिए. इसके बाद आपको खेत में पुराना गोबर या खाद डालनी चाहिए. लेमन ग्रास की खेती के लिए सबसे उपयुक्त समय फरवरी से जुलाई के बीच माना जाता है.

लेमन ग्रास की उन्नत किस्में

लेमन ग्रास की उन्नत किस्मों में प्रगति, प्रमाण, ओ.डी-16, ओडक्कली, कृष्णा, कावेरी, जामा रोजा, आर.आर.एल.16 और सी.के.पी.25 शामिल है.

कब करें कटाई

लेमन ग्रास की फसल लगने के लगभग 3 से 5 महीने बाद पहली कटाई की जाती है. इसकी एक बार फसल लगाने के बाद 6 से 7 बार कटाई की जा सकती है. वहीं एक साल में 3 से 4 बार लेमन ग्रास की फसल की कटाई का जा सकती है. लेमन ग्रास को तोड़ने पर जब इसमें से नींबू की तेज खुशबू आने लगे तो समझ जाइये कि यह तैयार हो गया है.

लेमन ग्रास के फायदे

लेमन ग्रास के कई शारीरिक फायदे हैं, इससे कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है. लेमन ग्रास में आयरन, एंटीऑक्सीडेंट, सोडियम और पोटैशियम पाया जाता है. लेमन ग्रास माइग्रेन, सिरदर्द, खांसी-जुकाम, गंजापन और पेट संबंधी समस्याओं के लिए लाभकारी होता है.

लागत और कमाई

लेमन ग्रास की खेती करने के लिए किसान का 30 से 40 हजार रुपये का खर्च आ सकता है. लेमन ग्रास के एक लीटर तेल की कीमत मार्केट में लगभग 1,000 से 2,500 रुपये होती है. इसके अलावा लेमन ग्रास को सुखाकर इसका चाय पत्ती के रुप में भी उपयोग किया जा सकता है. किसान 1 साल में ही लेमन ग्रास की खेती करके लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं.

English Summary: lemon grass farming tips benefits lemon grass ki kheti se profit aur bumper earning
Published on: 16 April 2024, 04:32 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now