हम सभी को पेड़ पौधों से बहुत प्यार होता है क्योंकि पेड़ हमें साफ़, खुशहाल और विषैल मुक्त हवा प्रदान करते हैं, जो हमें कई स्वास्थ्य से जुड़े लाभ का सुख देते हैं. पेड़ हम सभी की जिंदगी में एक अहम और मुख्य भूमिका निभाते हैं.
इसलिए हम सभी लोग अपने घर, बगीचे, घर के आस-पास, सोसाइटी के पार्क में पेड़ों को लगाना बहुत पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो पौधे हमें जीवन दान देते हैं, उनमें से एक पौधा ऐसा भी है, जो हम सभी की सेहत के लिए बहुत खतरनाक साबित होता है. अगर नहीं, तो आइये इस बात की जानकरी आज हम आपको इस लेख के माध्यम से प्रदान करते हैं.
दरअसल, हम जिस पौधे की बात कर रहे हैं, वो आक का पौधा है. आक के पौधे को देशी भाषा में अकौआ के नाम से जाना जाता है. आक का पौधा बहुत ही विषैला होता है. इसको सूंघने मात्र से आप बेहोश हो सकते हैं, साथ ही इसके सूंघने मात्र से आपको मौत का सामना भी करना पड़ सकता है. यदि आपके घर में या घर के आस-पास के पार्क या बगीचे में आक का पौधा पाया जाता है, तो आप इस पौधे से दूरी बनाए रखें. इस पौधे से हमेशा दूर रहें. यह दुनिया का सबसे खतरनाक पौधा है, जिसको सूंघने से हमारे मस्तिष्क पर बहुत बुरा असर पड़ता है और यह हमारे मस्तिस्क की नसों को भी सूखा देता है, जिससे व्यक्ति की मौत भी हो जाती है.
इसे पढ़ें- आक-अर्क पौधा है औषधीय गुणों का भंडार, जानिए इसके रोचक तथ्य
आयुर्वेद में है आक के कई फायदे (There Are Many Benefits Of Aak In Ayurveda)
आक का पौधा जितना जहरीला होता है, उतना ही इसका आयुर्वेद में उपयोग किया जाता है. जी हाँ, आक के पौधे के बहुत स्वास्थ्य संबंधी फायदे होते हैं, जिन्हें शायद आप भी नहीं जानते होंगे.
इस पौधे का इस्तेमाल शरीर में होने वाले फोड़े और फुंसियों के लिए किया जाता है. इसके अलावा आक का पौधे के पत्ते और इसका फल भगवन शिव को समर्पित किया जाता है.