आजकल लोगों के बीच में आयुर्वेदिक और नेचुरल दवाईयों की तेजी से मांग बढ़ती ही जा रही है। इसीलिए लोग ज्यादा से ज्यादा हर्बल खेती की ओर आकर्षित होते जा रहे है। हर कोई इस तरह नया प्रयोग करके बिजनेस शुरू करने की सोचते है लेकिन कई बार लोगों का सपना पूरा नहीं हो पाता है। उन्हीं तरीकों में एक है तुलसी की खेती जो कि सबसे ज्यादा बेहतर उपाय है। तुलसी की खेती के जरिए व्यापार करके लाखों रूपए कमाया जा सकता है। पिछले कई सालों में हर्बल खेती की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
कांट्रेक्ट फार्मिग बेहतर
पिछले कई सालों से लोगों के बीच में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है कि वह ज्यादा से ज्यादा आयुर्वैदिक और नैचुरल दवाईयों को अपनाने लगे है और इनका चलन भी काफी तेजी से बढ़ा है। कई राज्यों में इसका व्यापार भी काफी विस्तृत हो गया है जो आने वाले समय में और बढ़ता ही दिखाई देने लगेगा। अगर आप मेडिसीन प्लांट की खेती करें तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इसके जरिए आप आसानी से लाखों का मुनाफा कमा सकते है। इस बिजनेस को शुरू को करने के लिए आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। साथ ही इसके लिए आपरको लंबी-चौडी खेती की जरूरत होती है। आप कांट्रेक्ट फार्मिग के जरिए भी खेती को शुरू कर सकते है।
हर्बल खेती के लिए ज्यादा की जरूरत नहीं
कई तरह के जानकारों का मानना है कि ज्यादातर औषधि पौधे जैसे तुलसी., मलैठी, एलोवेरा. आदि कंम समय में तैयार हो जाते है। इनमें से कुछ पौधे को छोटे-छोटे गमलों में भी उगाया जा सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक हर्बल प्लाटं की खेती को शुरू करने के लिए कुछ हजार रूपये की शुरूआती रकम ही पर्य़ाप्त है। बता दे कि तुलसी के कई प्रकार होते है,तुलसी के प्रकार से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां दवाएं बनाई जाती है। जानकारों का कहना है कि 1 हेक्टेयर में तुलसी की लागत काफी कम आती है और आपको खेती के लिए महज 15 हजार रूपये शुरूआती खर्च करने पड़ते है। बाद में यह 3 लाख रूपये तक बिक जाती है। इससे काफी ज्यादा मुनाफा और आने वाले समय में इसी तरह की खेती के कई विकल्प हो सकते है।