How to Grow Pomegranate in Pot: अनार एक पौष्टिक फल है, जिसे सेहत के लिए वरदान माना जाता है. इसमें एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन C, K और फाइबर काफी अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है. अनार हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है, क्योंकि यह रक्तचाप को नियंत्रित रखता है और कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है. इसके सेवन से पाचन बेहतर रहता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है. बाजार में इसकी मांग काफी रहती है, जिससे अनार काफी महेंगे भी बिकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, घर के गमले में भी अनार को काफी आसानी से उगाया जा सकता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, गमले में अनार कैसे उगाया जा सकता है?
ऐसे गमले में उगाएं अनार
यदि आप भी घर के गमले में अनार उगाना चाहते हैं, तो इसके लिए नर्सरी से एक स्वस्थ पौधा खरीद सकते हैं. अगर आप इसे बीज से उगाते हैं, तो काफी समय और मेहनत लगती है. आप नर्सरी से इसका पौधा सैपलिंग के जरिए उगाया जा सकता है. आपको नर्सरी से एक स्वस्थ पौधा लेकर आना है. इसका पौधा लगाने के लिए आपको किसी बड़े गमले या ड्रम का चयन करना चाहिए, क्योंकि अनार एक फलदार पौधा है, जिसकी जड़ें काफी बड़ी हो जाती है.
ये भी पढ़ें: घर के गमले में ऐसे उगाएं चुकंदर, बंपर मिलेगा उत्पादन पौसों की होगी अच्छी बचत!
ऐसे करें गमले की मिट्टी तैयार
आपको इसके गमले या ड्रम के नीचे कुछ छेद कर लेने हैं, जिससे पानी मिट्टी में जमा ना रह सकें. इसके पौधे के सही विकास के लिए आपका पॉटिंग मिक्स चुनना है बेहद ज़रूरी. इस फल को उगाने के लिए मिट्टी में उपयुक्त मात्रा में चूना मिलाना चाहिए. इसके बाद मिट्टी में आधा बाल्टी कोकोपीट, वर्मीकम्पोस्ट और गोबर डालकर मिट्टी को अच्छे से तैयार करना चाहिए और इसमें पौधा लगाना चाहिए.
इस तरह लगाएं अनार का गमला
गमला लगाने के लिए आपको सबसे पहले सूखे पत्तों को गमले की नीचे की परत पर अच्छे से लगा लेना है और तैयार मिट्टी के मिश्रण को ऊपर से डालना है. मिट्टी को अच्छी तरह से भरकर गमले को लगभग एक सप्ताह के लिए रख देना है और इसके बाद पौधा लगाना है. रोपाई के बाद आपको एक दिन में एक ही बार पौधे को पानी देना है. इसके अलावा, महीने में 1 से 2 बार खाद या गाय का गोबर जैविक खाद के रूप में देना है.
सही विधि और देखभाल
यदि आप अनार के पौधा सही विधि और देखभाल के साथ लगाते हैं, तो इसमें फल आने में लगभग 5 से 6 महीने का समय लगता है. इसका पौधा यदि स्वस्थ रहता है, तो आप एयर लेयरिंग या कटिंग के जरिए अनार के कई नए पौधे आसानी से लगा सकते हैं. इसका पौधा रखने के लिए किसी अच्छी जगह वाले स्थान को चुने, क्योंकि इसका पौधा काफी लम्बा-चौड़ा रहता है.
इन बातों का रखें ध्यान
गमले या ड्रम में अनार का पौधा लगाने के बाद आपको इसके 2 से 3 फुट बढ़ने पर छंटाई करनी चाहिए. आप अपने पौधे को कीट से बचाने के लिए एक लीटर पानी 5 ML नीम के तेल को मिलाकर पौधे पर स्प्रे करें. अनार के पौधे को अच्छी तरह से विकसित होने के लिए पर्याप्त धूप की आवश्यकता होती है.