Mahindra Tractors ने अप्रैल 2024 में बेचे 37,039 ट्रैक्टर्स, निर्यात बिक्री में 23% की वृद्धि IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित LPG Price Cut: महंगाई से बड़ी राहत! घट गए एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानें नए रेट Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 4 March, 2021 12:00 AM IST
Terrace Gardening

जब खेती की बात की जाती है, तो सबसे पहले मन में ख्याल आता है कि जमीन खेती योग्य होनी चाहिए, एक अच्छा सा प्लॉट होना चाहिए, साथ ही सिंचाई की उचित व्यवस्था और अन्य सुविधाएं होनी चाहिए. मगर क्या आप जानते हैं कि पारंपरिक खेती की जगह घर के छोटे से बगीचे में या फिर मेन गेट के पास क्यारियां बनाकर भी खेती क जा सकती है. इसके साथ ही एक छोटे से गमले में भी खेती कर सकते हैं.

आजकल रूफटॉप गार्डनिंग (Rooftop Gardening) यानी छत पर बागवानी (Terrace Gardening Ideas) का चलन काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस खेती को टेरेस गार्डनिंग भी कहा जाता है. आज हम आपको एक ऐसे ही  शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने घर की छत पर ही बागवानी की और गमलों में ही अंगूर उगा दिए. यह कहानी केरल के तिरुअनंतपुरम में रहने वाले रिटायर्ड बैंक मैनेजर के राजमोहन की है.

ऐसे की खेती की शुरुआत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो राजमोहन को खेती में किसी तरह का अनुभव नहीं था, लेकिन कुछ दिनों में धैर्य और प्रैक्टिस के साथ फलों की खेती आसान हो गई. उन्होंने अपने घर की छत पर ग्रो बैग में अंगूर उगाए हैं. बता दें कि अंगूर की खेती केवल पहाड़ी क्षेत्रों में की जा सकती है. राजमोहन ने लगभग 6 साल पहले साल 2015 में 20 ग्रो बैग से टेरेस गार्डनिंग की शुरुआत की थी. मगर आज वह अपने 1,250 वर्ग फुट की छत पर 200 ग्रो बैग में फल और सब्जियां उगा रहे हैं.

शुरुआत में उगाई 2 से 4 फल और सब्जियां

राजमोहन ने शुरुआती दिनों में टमाटर, ककड़ी, कद्दू जैसी सब्जियों की खेती की. इससे उन्हें अच्छी उपज प्राप्त हुई. आज वह टेरेस गार्डन में अंगूर, कस्तूरी हल्दी, बुश पैपर, मूंगफली, बैंगन, पालक, चिचिंडा, धनिया, मिर्च, गोभी, फूलगोभी, करेला, अदरक, हल्दी, सेम, कुंदरू, बेर, एप्पल, कृष्णा फल, कागजी नींबू, पपीता, केला, शहतूत, स्ट्रॉबेरी, रतालू और मक्का की खेती कर रहे हैं. बता दें कि रूफटॉप गार्डन बनाना महंगा है, लेकिन एक बार इसमें मोटा पैसा लगता है, फिर आपको ताजा और जैविक फल और सब्जियां मिलती हैं.  

छत पर बिछाई प्लास्टिक की चादरें

राजमोहन का कहना है कि उन्होंने प्लास्टिक की चादरें छत पर बिछा दी, फिर उसके ऊपर ग्रो बैग को रखने के लिए मेटल स्टैंड और ईंटों की व्यवस्था की. इसके साथ ही छत पर जलजमाव से बचने के लिए गमले और बोरे भी रखे. इसके बाद पूरी छत को एक शेड नेट से ढक दिया.

ऐसे की छत पर अंगूर की खेती?

वह बाजार से एक महीने पुराने अंगूर के दो छोटे पौधे लाए और उनके लिए ग्रो बैग तैयार किए. इसके बाद मिट्टी को 10 दिनों के लिए धूप में रख दिया, फिर उसमें चूने के पानी का छिड़काव किया. इसे 2 हफ्ते के लिए कपड़े से ढक कर छोड़ दिया. फिर उन्होंने गाय के गोबर, नारियल की भूसी और वर्मीकम्पोस्ट को बराबर भागों में मिट्टी में मिलाया. इसे ग्रो बैग के तीन-चौथाई हिस्से में भर दिया. अब इसमें नर्सरी से लाए गए अंगूर के दोनों पौधे लगा दिए. इसके बाद अंगूर की बेलें बढ़ गईं, तभी उन्होंने 2 स्वस्थ बेलों को रखकर बाकी बेलों की छंटाई कर दी. इसके 9 महीने के अंदर पौधे कटाई के लिए तैयार हो गए. इस तरह साल में 3 बार इन बेलों में फल लगते हैं.

सिंचाई और खाद पर दिया ध्यान

राजमोहन ने अंगूर की बेलों को मौसम के आधार पर पानी दिया. उनका कहना है कि रोजाना 1 से 3 बार पानी देने की जरूरत होती है. इसके साथ वह फसल को कीड़ों से बचाने के लिए बर्ड्स आई चिली और लहसुन या चावल के पानी से बनी जैविक खाद का प्रयोग करते हैं. इसके अलावा कीड़ों को खत्म करने के लिए नीम के तेल का स्प्रे करते हैं.

English Summary: Kerala farmer grows many types of fruits and vegetables in pot
Published on: 04 March 2021, 03:55 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now