अब तक आप सब लोगों ने दुनिया के सबसे महंगे फल, सब्जियां और अन्य कई तरह के सामानों को देखा या फिर सुना होगा. लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे और अनोखे भैंसा के बारे में बताएंगे. जी हां यह सच है कि जिसकी हम बात करने जा रहे हैं वह एक भैंसा है और यह कोई साधारण भैंसा नहीं है. दरअसल, यह भैंसा अपने बेहतरीन लुक के चलते दुनियाभर में फेमस है. आइए इस भैंसे के बारे में जानते हैं...
दुनिया का सबसे महंगा भैंसा
मिली जानकारी के मुताबिक, दुनिया का सबसे महंगे भैंसे का नाम होरिजोन है, जो कि साउथ अफ्रीका (South Africa) का है. इसकी कीमत इतनी अधिक है कि अगर आप इस भैंसे को बाजार में बेचते हैं, तो आपको इतने पैसे मिलेंगे की आप रातों रात करोड़पति बन सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे की इस साउथ अफ्रीका के भैंसे की इतनी क्या कीमत हो सकती है, तो बता दें कि होरिजोन भैंसे की कीमत लगभग 81 करोड़ रुपए तक बताई जा रही है.
इस करोड़ों के भैंसे की खासियत
इस भैंसे के सिंघ अन्य भैंसे के मुकाबले अलग हैं. इसके सिंघ लंबे और बेहद चमकीले हैं. इस भैंसे के सिंघ की लंबाई 56 इंच तक है और वहीं साधारण भैंसों के सिंघ 35 से 40 इंच तक लंबे होते हैं. इस भैंसे को पालना इतना आसान नहीं है, इसके रखरखाव से लेकर अन्य जरूरी कार्यों में लाखों की लागत लगती है. जो एक आम किसान के बस की बात नहीं है. इस भैंसे के शुक्राणुओं से इसका मालिक लाखों-करोड़ों की कमाई करता है.
देश के सबसे महंगा भैंसा (Country's Most Expensive Buffalo)
अब तक हमारे देश में सबसे महंगा भैंसा भीम (Bhim, the most expensive buffalo in the country) को माना जाता है, जिसकी कीमत करीब 24 करोड़ रुपए के आस-पास बताई जा रही है. इस भैंसे का मालिक अरविंद जांगिड़ हैं.
ये भी पढ़ें: अन्नदाता के नाम से जानी जाती हैं यह भेड़ें, दूध के लिए भी होता है पालन
वहीं अगर हम इस भैंसे की खासियतों के बारे में बात करें, तो यह काफी वजनदार भैंसा है यानी की यह भैंसा 1500 किलो का है. इसकी सेहत को ध्यान में रखते हुए इस भैंसे का मालिक इसे हर दिन 1 किलो घी, 15 लीटर दूध और काजू-बादाम आदि खाने के लिए देता है.