Crocodile Farming: किसान और पशुपालन आज के समय में अधिक आय पाने के लिए अलग-अलग तरह के पशुओं व जानवरों का पालन करते हैं. इसी क्रम में आज हम आपको ऐसे जानवरों के बारे में बताएंगे, जिसके पालन से पशुपालक कुछ ही महीने में करोड़पति बन सकते हैं. आप सब लोगों ने गाय-भैंस पालन से लेकर सांप पालन तक के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी सुना व देखा है कि मगरमच्छों का भी पालन पशुपालकों के द्वारा किया जाता है. जी हां यह बात एक दम सच है कि आज के समय में कई लोग मगरमच्छ पालन से मोटी कमाई कमा रहे हैं.
आइए जानते हैं कि मगरमच्छ पालन या फिर यूं कहा जाए कि मगरमच्छ की खेती क्यों जाती है और इसे कहा व किस लिए पाला जाता है.
मगरमच्छ पालन कहां किया जाता है?
मगरमच्छ का पालन थाईलैंड में सबसे अधिक किया जाता है. यहां के ज्यादातर पशुपालक अजीबो-गरीब जानवरों को पालना पसंद करते हैं. ताकि वह मार्केट में तगड़ी कमाई कर सके. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थाईलैंड में करीब 12 लाख से भी कहीं अधिक मगरमच्छों का पालन किया जाता है. वहीं, थाईलैंड के लगभग 1000 से अधिक फॉर्मों में इनका पालन लोगों के द्वारा किया जाता है. इनमें कुछ ऐसी ही फॉर्म है, जो कई सालों से मगरमच्छों का पालन करते आ रही है और आज वह इनके पालन से करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इस गांव में किया जाता है सांप पालन, एक लीटर जहर से करोंड़ो कमाते हैं लोग
मगरमच्छ का पालन क्यों किया जाता है?
खासतौर पर मगरमच्छ का पालन उनकी कीमती स्किन, मीट और ब्लड के लिए किया जाता है. क्योंकि आज के समय में देश-विदेश के बाजार में मगरमच्छों से कई तरह के उत्पादों को तैयार कर उन्हें उच्च दामों पर बेचा जाता है. इसके अलावा मगरमच्छ से कई तरह की औषधियों को भी बनाया जाता है. क्योंकि इसमें औषधीय गुणों की मात्रा काफी अधिक पाई जाती है. मगरमच्छ के पित्त की बाजार में कीमत करीब 75,000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकती है.
मगरमच्छ की त्वचा से भी कई तरह के उत्पाद को बनाकर लोगों तक पहुंचाया जाता है. जैसे कि मगरमच्छ की त्वचा से हैंडबैग, लेदर सूटकेस, बेल्ट, शूज और अन्य कई प्रोडक्ट बनाए जाते हैं. इन सभी चीजों की कीमत भी काफी अधिक होती है. इसलिए लोगों के द्वारा मगरमच्छों का पालन किया जाता है.