PM-Kisan: 9.5 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी कल जारी करेंगे पीएम-किसान की 18वीं किस्त केंद्र ने क‍िसानों के ल‍िए खोला खजाना,1 लाख करोड़ रुपये की दो कृषि योजनाओं को मिली मंजूरी, जानें कैसे मिलेगा लाभ Good News: देश में खाद्य तेल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, केंद्र सरकार ने इस योजना को दी मंजूरी केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक पपीता की फसल को बर्बाद कर सकता है यह खतरनाक रोग, जानें लक्षण और प्रबंधित का तरीका
Updated on: 12 February, 2022 12:00 AM IST
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

देश में किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने और उन्हें सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card Scheme) की शुरुआत की. इस योजना के अंतर्गत किसानों को सरकार से आर्थिक रूप से मदद तो मिलेगी, साथ ही उनकी आय भी दोगुनी होगी. अगर आप एक किसान है और अपनी आय को दोगुना करना चाहते हैं.

तो यह लेख आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा. तो आइए इस लेख में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में करीब से जानते है.

इस लेख में हम जानेंगे.

  1. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
  2. इस योजना का मुख्य उद्देश्य
  3. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए दस्तावेज
  4. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ
  5. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में प्राप्त राशि

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है? (What is Pashu Kisan Credit Card Scheme?)

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना एक तरह से पशुओं को बढ़ावा देने की योजना है. जिसमें लोगों को पशुओं का बिजनेस व उन्हें पालने के लिए धन राशि दी जाएगी. इस योजना में पशुपालकों को गाय पर 40,783 रुपए तक का ऋण और वहीं भैंस पर 60,249 रुपए तक की सहायता की जाएगी.

आपको बता दें कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को हरियाणा के पशुपालकों व किसानों के लिए लागू की गई है. इस योजना को हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल के द्वारा लागू किया गया था. इस योजना के अंतर्गत कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि साल 2022 में किसानों की आय को गुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके तहत इस योजना को बनाया गया है.

इस योजना का मुख्य उद्देश्य (Main objective of this scheme)

  • लोगों को खेती के साथ-साथ पशुओं की ओर आकर्षित करना.
  • राज्य में किसान पशुपालकों की आय में वृद्धि करना.
  • राज्य में पशु व्यवसाय को बढ़ावा देना.
  • पशुओं की मृत्यु दर कम करना.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए दस्तावेज (Documents for Pashu Kisan Credit Card Scheme)

  • राज्य का स्थाई निवासी.
  • पशुओं का स्वास्थ प्रमाण पत्र.
  • आवेदक का आधार कार्ड और पैन कार्ड.
  • मोबाइल नंबर.
  • पासपोर्ट साइज फोटो.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ (Benefits of Pashu Kisan Credit Card Scheme)

  • इस योजना से पशुपालकों को बिना किसी परेशानी के बैंक से लोन प्राप्त कर सकते है. वो भी बिना कुछ गिरवी रखे.
  • इस योजना के माध्यम से पशुपालक लगभग 60लाख रुपए तक की धनराशि बिना गारंटी के लोन मुहैया कराया जाता है.
  • बैंक से पशुपालकों को 7प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है. इसके अलावा ऋण चुकाने के बाद 3 प्रतिशत ब्याज हो जाएगा.
  • अगर पशुपालक 3लाख से अधिक की धनराशि लेता है, तो बैंक इस योजना के अंतर्गत 12 प्रतिशत ब्याज की दर से लोन दिया जाएगा.
  • ध्यान रखें कि अगर अभिव्यक्ति एक साल के अंदर अपनी ब्याज राशि का भुगतान नहीं करता है, तो उसे अगली राशि नहीं दी जाएगी.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में प्राप्त राशि (Amount received in Pashu Kisan Credit Card Scheme)

सरकार के द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में पशुपालक किसान के लिए अलग-अलग पशुओं के लिए अलग-अलग राशि तय की गई है. जो कुछ इस प्रकार हैं.

  • गाय पालन के लिए- 40,783 रुपये तक
  • भैंस पालन के लिए- 60,249 रुपये तक
  • भेड़ और बकरी पालन के लिए- 4,063 रुपये तक
  • मुर्गी पालन के लिए- 720रुपये तक

यह धन राशि पशुपालकों को 6 बराबर किस्तों में दी जाएगी. इसके अलावा 1 वर्ष के समय अंतराल में लगभग 4 फीसदी तक ब्याज के साथ बैंक को लौटानी होगी.

 आपको बता दें कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी ऑफलाइन ही है. राज्य में लगभग अब तक इस योजना का में अब तक 53 हजार पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये जा चुके हैं. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं. तो आपको अपने नजदीकी बैंक में जाकर अप्लाई करना होगा.  

English Summary: What is Pashu Kisan Credit Card Scheme?, Know the benefits of this scheme
Published on: 12 February 2022, 02:00 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now