Successful Farmer: खेती किसानी और डेयरी फार्मिंग से किसान बना करोड़पति, पढ़ें सफलता की कहानी ICAR ने जारी की गन्ने की 4 नई उन्नत किस्में, एक हेक्टेयर में मिलेगी 932 क्विंटल तक पैदावार Mango Farming: आम के पेड़ के लिए बेहद विनाशकारी है यह कीट, जानें जीवन च्रक और प्रबंधन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक OMG: अब पेट्रोल से नहीं पानी से चलेगा स्कूटर, एक लीटर में तय करेगा 150 किलोमीटर!
Updated on: 3 July, 2020 12:00 AM IST
Goat Farming

बकरी पालन एक मात्र ऐसा व्यवसाय है जिसमें  कम लागत, साधारण आवास और कम रख-रखाव की जरूरत पड़ती है और ये कम निवेश में भी मुनाफा देने वाला व्यवसाय साबित होता है. इसमें पशुपालक भारत की खास बकरी की नस्लों का पालन करके अच्छा- खासा मुनाफा कमा सकते हैं. तो आइए आज हम अपने इस लेख में ऐसी ही कुछ खास बकरियों की नस्लों के बारे में बताते हैं जिनका पालन कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं

बकरी पालन एक मात्र ऐसा व्यवसाय है जिसमें  कम लागत, साधारण आवास और कम रख-रखाव की जरूरत पड़ती है और ये कम निवेश में भी मुनाफा देने वाला व्यवसाय साबित होता है. इसमें पशुपालक भारत की खास बकरी की नस्लों का पालन करके अच्छा- खासा मुनाफा कमा सकते हैं. तो आइए आज हम अपने इस लेख में ऐसी ही कुछ खास बकरियों की नस्लों के बारे में बताते हैं जिनका पालन कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं-

ब्लैक बंगाल (Black Bengal Goat) 

इस नस्ल की बकरियां  पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, उत्तरी उड़ीसा एवं बंगाल में पायी जाती हैं. इसके शरीर पर काला, भूरा तथा सफेद रंग का छोटा रोंआ पाया जाता है. अधिकांश (करीब 80 प्रतिशत) बकरियों में काला रोंआ होता है. यह छोटे कद की होती है. वयस्क नर का वजन करीब 18-20 किलो ग्राम होता है जबकि मादा का वजन 15-18 किलो ग्राम होता है.

बारबरी बकरी (Barbari Goat)

बारबरी मुख्य रूप से मध्य एवं पश्चिमी अफ्रीका में पायी जाती है. इस नस्ल के नर तथा मादा को पादरियों के द्वारा भारत वर्ष में सर्वप्रथम लाया गया. अब यह उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा एवं इससे लगे क्षेत्रों में काफी संख्या में उपलब्ध है.

जमुनापारी बकरी  (Jamnapari Goat)

जमुनापारी भारत में पायी जाने वाली अन्य नस्लों की तुलना में सबसे उँची तथा लम्बी होती है. यह उत्तर प्रदेश के इटावा जिला एवं गंगा, यमुना तथा चम्बल नदियों से घिरे क्षेत्र में पायी जाती है. एंग्लोनुवियन बकरियों के विकास में जमुनापारी नस्ल का विशेष योगदान रहा है.

सिरोही बकरी (Sirohi Goat)

सिरोही नस्ल की बकरियाँ मुख्य रूप से राजस्थान के सिरोही जिला में पायी जाती हैं. यह गुजरात एवं राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी  पायी जाती है. इस नस्ल की बकरियाँ दूध उत्पादन हेतु पाली जाती है लेकिन मांस उत्पादन के लिए भी यह उपयुक्त है. इसका शरीर गठीला एवं रंग सफेद, भूरा या सफेद एवं भूरा का मिश्रण लिए होता है. इसका नाक छोटा परन्तु उभरा रहता है. कान लम्बा होता है. पूंछ मुड़ा हुआ एवं पूंछ का बाल मोटा तथा खड़ा होता है. इसके शरीर का बाल मोटा एवं छोटा होता है. यह सलाना एक वियान में औसतन 1.5 बच्चे उत्पन्न करती है. इस नस्ल की बकरियों को बिना चराये भी पाला जा सकता है.

गद्दी बकरी (Gaddi Goat)

यह हिमांचल प्रदेश के काँगडा कुल्लू घाटी में पाई जाती है. यह पश्मीना आदि के लिए पाली जाती है कान 8.10 सेमी. लंबे होते हैं. सींग काफी नुकीले होते हैं. इसे ट्रांसपोर्ट के रूप में भी प्रयोग किया जाता है. प्रति ब्याँत में एक या दो बच्चे देती है.

English Summary: Top Profitable Goat Breeds: Follow these species to increase income from goat rearing!
Published on: 03 July 2020, 02:45 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now