अन्नदाताओं को खुश करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें आए दिन एक से बढ़कर एक योजनाओं को प्रस्तुत करती हैं. जिनसे किसानों को बड़े पैमाने पर फायदा भी होता है. अगर आप डेरी बिजनेस में जरा भी दिलचस्पी रखते हैं तो व्यापार शुरू करने का यह सबसे अच्छा समय है. दरअसल, एक राज्य सरकार डेरी बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन की सुविधा प्रदान कर रही है. खास बात यह है कि इस कर्ज पर कोई ब्याज भी नहीं देना होगा. तो आइए, इस योजना के बारे में विस्तार से जानें.
पैसों से खरीद सकते हैं मवेशी
डेरी बिजनेस शुरू करने के लिए हरियाणा सरकार लोन दे रही है. राज्य सरकार ने किसानों व पशुपालकों के लिए पशु क्रेडिट कार्ड स्कीम निकाली है. जिसके जरिए तीन लाख रुपये तक कर्ज लिया जा सकता है. वहीं, किसानों व पशुपालकों को इसपर कोई ब्याज भी नहीं देना है. इन पैसों से गाय-भैंस और अन्य मवेशी खरीदकर दूध का व्यापार शुरू किया जा सकता है. इस स्कीम से लोगों को काफी फायदा होगा. इस लोन को पाने के लिए कुछ दस्तावेज भी देने होंगे. वेरीफिकेशन और अन्य प्रक्रियाओं के बाद कर्ज की मंजूरी मिलेगी. अगर कागजात सही रहे तो लोन का पैसा सीधे अकाउंट में पहुंच जाएगा.
यह भी पढ़ें- गाय-भैंस का गर्भाशय क्यों आता है बाहर? जानें इसके कारण और रोकथाम का तरीका
लोन मिलने में लगेगा इतना समय
खाते में लोन का पैसा आने में लगभग 15 दिन का समय लग सकता है. किसान व पशुपालक पशु क्रेडिट कार्ड के जरिए सूअर पालन और बकरी पालन के लिए भी कर्ज ले सकते हैं. लोन लेने के लिए किसानों को दस्तावेज के साथ बैंक में जाना होगा. लोन के लिए कुछ जरुरी कागजात लगेंगे. उनमें वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल व पासपोर्ट शामिल हैं.
बता दें कि डेरी व्यवसाय से जुड़े लोगों को सरकार बीमा योजना भी प्रदान करती है. जिसमें पशुओं का बीमा कराया जाता है. अगर किसी कारण से मवेशी की मौत हो जाती है तो ऐसे मामले में बीमा कंपनी पशुपालकों के नुकसान की भरपाई करती है.