देश-विदेश के बाजार में बकरियों की डिमांड काफी अधिक बढ़ रही है. देखा जाए तो बकरे-बकरी का मीट और दूध के लिए बकरी पालन किया जा रहा है. बाजार में इसकी मांग हमेशा ही बनी रहती है. ऐसे में अगर आप बकरे-बकरियों की अच्छी नस्ल का पालन करते हैं, तो ऐसे में आप हर महीने अच्छी मोटी कमाई कर सकते हैं. इसी क्रम में आज हम बकरे-बकरी की अच्छी नस्ल/ Good Breed of Goat की जानकारी लेकर आए हैं, जो कि हर दिन करीब चार से पांच लीटर दूध देने की क्षमता रखती है.
बता दें कि जिन नस्ल की बकरी/ Breed Goat की हम बात कर रहे हैं, वह जमनापारी नस्ल की बकरी/ Jamnapari Breed Goat है. इस नस्ल के बकरे-बकरियों का वजन रोजाना करीब 120 से 125 ग्राम तक बढ़ता रहता है. ऐसे में आइए जमनापारी नस्ल की बकरी के बारे में विस्तार से जानते हैं-
जमनापारी नस्ल की बकरी की खासियत
जमनापारी नस्ल की बकरी का दूध/ Jamnapari Breed Goat Milk जल्दी खराब भी नहीं होता है. इस नस्ल की बकरी हर दिन लगभग 4 से 5 लीटर तक दूध देती है. वहीं, इस नस्ल का दुग्ध काल करीब 175 से 200 दिन और यह बकरी एक दुग्ध काल में 500 लीटर तक दूध देती है. इसके अलावा विदेशों के बकरी पालन बकरियों की नस्ल सुधारने के लिए भारत से ही जमनापारी नस्ल को मंगवाते हैं. इस नस्ल के 50 प्रतिशत तक बकरियां करीब दो बच्चे देने में सक्षम है. बाजार में जमनापारी नस्ल दूध, मीट, बच्चा देने और अपने बॉडी साइज की वजह से फेमस है. इस जमनापारी नस्ल की बकरियों की कीमत/ Price of Jamnapari Breed Goats लगभग 15 से 20 हजार रुपये होती है.
जमनापारी नस्ल के बकरे की खासियत
जमनापारी नस्ल के बकरे सफेद रंग के होते हैं. देश-विदेश के बाजार में जमनापारी नस्ल के बकरे की मांग इसके स्वादिष्ट मीट की वजह से हैं. भारत में जमनापारी नस्ल के बकरे अधिकतर उत्तर प्रदेश के इटावा साइड में पाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बकरी पालन की बेहतर जानकारी देंगे ये 5 मोबाइल ऐप, अब कमाएं दोगुना मुनाफा
वहीं, इस नस्ल के कुछ बकरे बिहार, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिल जाते हैं. जमनापारी नस्ल के बकरी की कीमत/ Price of Jamnapari Breed Goat करीब 15 से 30 हजार रुपये के बीच तक होती है.