Goat Farming: मौजूदा समय में पैसा कमाने के लिहाज से पशुपालन भी एक काफी अच्छा व्यवसाय है. पिछले कुछ सालों में किसानों ने तेजी से पशुपालन के व्यवसाय को अपनाया है. पशुपालन के जरिए किसान डेयरी और मीट उद्योग से जुड़कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. हालांकि, इस दौरान उन्हें एक बड़ी समस्या ये पेश आती है की वे अच्छी नस्ल के पशुओं का चयन नहीं कर पाते, जिस वजह से बाद में उन्हें घाटा उठाना पड़ता है. किसानों को इसी दिक्कत का समाधान आज हम लेकर आए हैं. इस खबर में हम किसानों को बकरी की एक ऐसी नस्ल के बारे में बताएंगे, जिससे वे लखपति बन सकते हैं. आइए आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं.
वैसे तो आजकल बकरी के कई नस्लें लोकप्रिय हैं. बकरी को खासकर मीट और दूध के लिए ही पाला जाता है. मांस की बढ़ती मांग के चलते अब इस उद्योग में भी अच्छी क्वालिटी की बकरी की काफी डिमांड है. जितनी अच्छी क्वालिटी का बकरा या बकरी होगा उतना ही अच्छा उसका दाम मिलता है. इसके साथ ही उसके आकार और उसकी सुंदरता के आधार पर भी उनकी नीलामी होती है. ऐसे में अगर आप भी एक अच्छी क्वालिटी की बकरी की तलाश कर रहे हैं, तो सोनपरी नस्ल की बकरी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
सोनपरी नस्ल की बकरी की पहचान
सोनपरी नस्ल का बकरी पशुपालकों की पहली पसंद भी माना जाता है. देश में बड़े पैमाने पर इसका पालन किया जाता है. इसे मुख्यतौर पर मांस उत्पादन के लिए पाला जाता है. बकरी की इस नस्ल को बैरारी और ब्लैक बंगाल से क्रॉस ब्रीड करके तैयार किया गया है. यह बकरी रंग में भूरी होती है, साथ ही इसकी पीठ पर सर से लेकर पूछ तक काले रंग की एक लाइन होती है. साथ ही इस बकरी के गले पर काले रंग का गोल घेरा बना होता है. वहीं, इसके सींग पीछे की तरफ मुड़े हुए होते है, जो इसकी पहचान को दर्शाते हैं.
पालन का तरीका
यदि आप भी बकरी पालन करना चाहते हैं तो आपके लिए सोनपरी बकरी का पालन एक बेहतरीन व्यवसाय बन सकता है. सोनपरी सामान्य बकरी की तरह ही होती है. आपको इसे किसी विशेष स्थान पर ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती. आप इस बकरे को घर के आंगन में भी पाल सकते हैं. इतना ही नहीं, सोनपरी चार बच्चे देने में भी सक्षम है. जिससे आप अपना व्यवसाय तेजी से बढ़ा सकते हैं.
कितनी है कीमत
यह बकरी मांस के उत्पादन के लिए सर्वाधिक उपयोग में लाई जाती है. इसका मांस काफी ज्यादा स्वादिष्ट होता है. लोग इस कारण इस बकरी का मांस खाना पसंद करते हैं और इस बकरी की डिमांड मार्केट में लगातार बढ़ रही है. साथ ही अन्य बकरी की तुलना में यहां अधिक मांगा बिकता है और सोनपरी नस्ल के एक वयस्क बकरे का वजन लगभग 25 से 28 किलो तक का होता है. इसी के साथ आप इसे बेचकर लगभग 20 से 25 हजार रुपये तककमा सकते हैं. यदि आप 10 बकरा अथवा बकरी पलते हैं तो डेढ़ से ढाई लाख रुपये आप आराम से कमा सकते हैं.