केंद्र सरकार (Central Government) किसानों और पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. सरकार कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है और इसके लिए वह पशुधन को लगातार बढ़ावा दे रही है. सरकार का मानना है कि अगर कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों और डिजिटल माध्यम को अपनाया जाए, तो इस टारगेट को जल्द ही पूरा किया जा सकता है. इस कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पशुपालन करने वाले किसानों के लिए ई-गोपाल ऐप (e-Gopala App) लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए पशुपालन संबंधी जानकारी बहुत आसानी से प्राप्त हो सकती है. .
क्या है ई-गोपाल ऐप? (What is e-Gopal app?)
यह ऐप एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से पशुपालक पशुपालन से जुड़ी गर छोटी-बड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इससे उत्पादन को बढ़ाने में काफी मदद मिल पाएगी.
ई-गोपाल ऐप डाउनलोड करना (Download the e-Gopal app)
-
इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
-
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
ये खबर भी पढ़े: कृषि भूमि में घर बनाने और उद्योग लगाने के लिए नहीं काटने होंगे तहसील के चक्कर, यूपी सरकार ने किया राजस्व संहिता में बड़ा बदलाव
ई-गोपाल ऐप में आएंगे 6 विकल्प (6 options of e-Gopal app)
-
पशु पोषण
-
आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति
-
मेरा पशु आधार
-
अलर्ट
-
आयोजन देखें-
-
पशु बाजार
पशु पोषण- यहां आपको पशु के पोषण आहार के बारे में जानकारी दी जाएगी.
आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति- इस विकल्प द्वारा आप अपने पशुओं के रोग और उनके उपचार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
मेरा पशु आधार- इसके माध्यम से किसान अपने सभी पुराने और नए पशुओं की जानकारी देख सकते हैं.
अलर्ट- इस विकल्प में किसानों को अपने पशुओं के टीकाकरण की तारीखों के बारे में जानकारी मिलती रहेगी.
आयोजन देखें- इसमें किसान नजदीक के टीकाकरण कैंप या ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
पशु बाजार- इस विकल्प के जरिए किसानों को कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनों और अच्छी नस्ल वाले पशुओं के वीर्य की बिक्री की जानकारी मिलती है.
ये खबर भी पढ़े: PM Modi ने लॉन्च किया PMMSY, 55 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार