मध्य प्रदेश के मुरैना में चल रहे 3 दिवसीय मेले में मशहूर भैंसा ‘गोलू-2’ भी आया हुआ है. लाइमलाइट में रहने वाले इस भैंसे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. पिछले महीने ही उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में ग्रामोदय मेले का आयोजन किया गया था, जिसका मुख्य आकर्षण केंद्र ‘गोलू-2’ (golu-2) रहा. इसे लोग दूर-दूर से देखने आए थे. हम आपको बता दें कि गोलू-2 शुद्ध मुर्रा प्रजाति का भैंसा है. मुरैना मेले में इसे हरियाणा से लेकर आए हैं नवीन सिंह. चित्रकूट मेले में गोलू-2 को नरेंद्र सिंह लेकर आए थे जो नवीन के पिता हैं. मुरैना मेले में जब से ये सेलेब्रिटी भैंसा आया है लोग इसे देखते ही रह जा रहे हैं.
12 बंदूकधारी करते हैं सुरक्षा-
आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि इस भैंसे की सुरक्षा 12 लोग करते हैं और वो सब के सब हथियारों से लैस होते हैं. जी हां, गोलू-2 की सुरक्षा में 12 बंदूकधारी तैनात रहते हैं.
नहाने के लिए स्वीमिंग पूल-
ये अति लोकप्रिय भैंसा नहाने के लिए कोई तालाब नहीं बल्कि स्पेशल पूल का इस्तेमाल करता है. इसके मालिक नवीन सिंह के मुताबिक़ उन्होंने गोलू-2 के नहाने के लिए अपने खेत में 50 बाय 50 का एक पूल बना रखा है जिसमें गोलू-2 रोज़ाना डेढ़ से दो घंटे नहाता है.
ये भी पढ़ें: हर मेले का आकर्षण बना ‘गोलू-2’ भैंसा, इसके सीमन से मालिक ने कमाए लाखों रुपये
सीमन से लाखों की कमाई-
गोलू-2 के सीमन (शुक्राणु) से इसके मालिक को अब तक 20 लाख रुपये की कमाई हुई है. हर महीने यह भैंसा लगभग 12 लाख रुपये कमाई करता है जिसमें तक़रीबन 3 लाख रुपये इसकी डाइट और रखरखाव में ख़र्च होते हैं. नवीन सिंह का कहना है कि, गोलू-2 अभी 12 साल और कमाकर दे सकता है.
मुर्रा जाति का है भैंसा-
गोलू-2 मुर्रा जाति का भैंसा है. भैंसे के दादा का नाम था गोलू-1. इसकी उम्र 4 साल 7 महीने है. गोलू-2 के पिता को उसके मालिक ने हरियाणा सरकार को नस्ल सुधार के लिए दे दिया था. गोलू-2 के पिता का नाम पीसी-483 है. मुरैना के मेले में आकर्षण का केंद्र बने भैंसे की मां रोजाना 26 किलो दूध देती है.