NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 22 December, 2020 12:00 AM IST
Sheep Farming

जैसा कि आपको मालूम ही है कि भेड़ पालन हमारे ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग है. इस व्यवसाय से एक बड़े जन समूह को मांस, दूध, ऊन और जैविक खाद आदि प्राप्त होता है, जो कि उनकी आजीविका भी है. शायद यही कारण है कि आज लाखों लोग भेड़ पालन की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. अगर आप भी इस काम के सहारे पैसा कमाना चाहते हैं, तो ये लेख आपके लिए है.

इस संस्थान द्वारा तैयार की गई भेड़ की नस्ल (Goat Breed developed by this institute)

दरअसल, आज इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसी भेड़ की नस्ल के बारे में बताएंगें, जिसको केंद्रीय भेड़ और ऊन अनुसंधान संस्थान (Central Sheep and Wool Research Institute) द्वारा तैयार किया गया है. इस नस्ल कीभेड़ों को अविशान भेड़ का नाम दिया गया है. चलिए आपको बताते हैं कि क्यों पशुपालकों के लिए अविशान नस्ल की भेड़े बहुत उपयोगी साबित हो सकती है.

क्यों है भेड़ की अविशान नस्ल विशेष (Why is the Avishan breed of sheep special)

आपको बता दें कि अविशान नस्ल की मादा भेड़ 1 साल में 2 से ज्यादा बच्चों को जन्म देने में सक्षम है. इसकी ये विशेषता इसे दूसरों से अलग बनाती है. मीट के शौकिन लोगों को अविशान नस्ल की भेड़ें अधिक पसंद आएगी, क्योंकि आम भेड़ों के मुकाबले इसका मीट बहुत स्वादिष्ट होता है.

बढ़ रहा है लोगों का भेड़ पालन में रुझान (Increasing trend of people in sheep rearing)

एक साल में 2 से अधिक बच्चे देने की क्षमता के कारण ये भेड़ आपकी कमाई को चांदी कर सकती है. विशेषज्ञों के मुताबिक आज के समय में लोगों का रूझान इसके प्रति तेजी से बढ़ रहा है और देश के कई राज्यों में इसकी मांग बढ़ी है.

इन भेड़ों के संकरण से तैयार हुई नस्ल (The breed prepared from the hybridization of these sheep)

अविशान नस्ल की भेड़ को तैयार करने में वर्षों की मेहनत और कई लोगों का शोध कार्य लगा है. इसका जन्म राजस्थान की स्थानीय नस्ल मालपुरा, पश्चिम बंगाल की गैरोल और गुजरात की पाटनवाड़ी के संकरण से हुआ है. इसमें इन तीनों बकरियों के गुण हैं.

आसान है अविशान भेड़ को पालना (It is easy to raise Avishan sheep)

विशेषज्ञों के मुताबिक भेड़ों की अलग-अलग नस्ल अलग-अलग जलवायु में ही रह सकती है, लेकिन अविशान के साथ ऐसा नहीं है. ये आम तौर पर हर तरह के जलवायु में रह सकता है. इसे किसी भी राज्य में पाला जा सकता है, जैसे- महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान या बिहारआदि. इतना ही नहीं अगर आप शुष्क या अर्ध शुष्क क्षेत्रों में रहते है, तो वहां भी इन भेड़ों को पाल अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

कमाल की है रोग प्रतिरोधक क्षमता (Amazing immunity)

आम भेड़ों के मुकाबले अविशान की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत मजबूत है. ये खराब परिस्थितियों में भी बड़ी ही आसानी से अपना निर्वाह कर सकता है.

कैसे करें अविशान नस्ल के लिए संपर्क (How to contact for Avishan breed) 

अगर आप इस भेड़ के बारे में कोई अधिक जानकारी चाहते हैं या इसे खरीदना चाहते हैं, तो केंद्रीय भेड़ और ऊन अनुसंधान संस्थान से संपर्क कर सकते हैं. आप संस्थान के निदेशक को पत्र या मेल द्वारा भी इसकी जानकारी मांग सकते हैं. इस बारे में अन्य किसी तरह की पुछताछ के लिए आप संस्थान के इस लिंक पर जा सकते हैं.

English Summary: avishaan sheep will give huge profit know more about price and market demand
Published on: 22 December 2020, 05:11 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now