किसानों व पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने व उनकी आय में बढ़ोतरी करने के लिए पंजाब के युवाओं को डेयरी ट्रेनिंग सेंटर बीजा और डेयरी ट्रेनिंग सेंटर चतमाली में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अनुसूचित जाति के प्रशिक्षुओं के लिए दो सप्ताह का निःशुल्क प्रशिक्षण है. जो कि 14 अगस्त, 2023 से प्रारंभ किया जा रहा है. यह पाठ्यक्रम संचालित करने हेतु दो सप्ताह का दूसरा बैच होगा. मिली जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेनिंग पंजाब, फतेहगढ़ साहिब जिले के युवाओं को दी जाएगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए उप निदेशक डेयरी दलबीर कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों के लिए आजीविका के साधन के रूप में डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने की योजना है. लाभार्थी योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान 3500 रुपये का वजीफा दिया जाएगा तथा प्रशिक्षुओं के बैच की काउंसलिंग 7 अगस्त को उनके कार्यालय में की जाएगी.
ट्रेनिंग के लिए जरूरी सूचना
उपनिदेशक ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाला प्रशिक्षणार्थी अनुसूचित जाति का तथा ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए. विद्यार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा 50 वर्ष से कम होनी चाहिए तथा वह कम से कम 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वे अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र एवं एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उनके कार्यालय में आ सकते हैं. इस प्रशिक्षण के दौरान दुधारू पशुओं की खरीद, रखरखाव, आहार, नस्ल सुधार, रखरखाव और उचित विपणन की नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
पशुओं की यूनिट बनाने की सब्सिडी
युवाओं के द्वारा 2, 5 और 10 पशुओं की यूनिट बनाने पर विभाग की ओर से उन्होंने इसके लिए 33 फीसदी सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: आर्टिफिशियल तालाब बनाने की विधि, जानें कितना और कैसे मिलेगा मुनाफा
अगर आप इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप दूरभाष क्रमांक 01763-233334 अथवा मोबाइल क्रमांक 81461-00543 पर संपर्क कर सकते हैं. चाहें तो अपने नजदीकी पशु विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं.