खेतीबाड़ी में कृषि यंत्रों का उपयोग करना बहुत जरूरी हो गया है, क्योंकि इनकी मदद से फसल के उत्पादन को बढ़ावा जा सकता है. इसके साथ ही फसल की गुणवत्ता को बनाए रखा जा सकता है. मौजूदा वक्त में बहुत से किसान आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग कर उन्नत खेती कर रहे हैं.
मगर अब भी बहुत से किसान ऐसे हैं, जो कम आय की वजह से आधुनिक कृषि यंत्र नहीं खरीद पाते हैं. उनकी इस समस्या के समाधान के लिए केंद्र व राज्य सरकार तमाम योजनाएं चला रही है, ताकि छोटे किसानों को सस्ती दरों पर कृषि यंत्र उपलब्ध हो सकें. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के भदोही में रहने वाले किसानों लिए एक बड़ी खुशखबरी है.
दरअसल, इस जिले के किसानों के लिए सरकार की तरफ से कृषि यंत्रीकरण योजना लागू की गई है. इसके तहत थ्रेसिंग फ्लोर से लेकर अन्य तमाम कृषि यंत्र खरीद में सब्सिडी प्रदान की जा रही है. अगर आर्थिक संकट में भी किसान कृषि यंत्र क्रय करना चाहते हैं, तो उन्हें शासन द्वारा 40 से 100 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी.
आवेदन के लिए खोला जाएगा पोर्टल (Portal will be opened for application)
कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत सोमवार से आवेदन के लिए पोर्टल भी खोला जाएगा. इसके जरिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर टोकन निकाल सकते हैं. इस संबंध में उप कृषि निदेशक अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि इस योजना के तहत थ्रेसिग फ्लोर का क्रय करने पर किसानों को निर्धारित मूल्य 1.70 लाख के सापेक्ष 100 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी.
ये खबर भी पढ़ें: Top 5 Agricultural Machine: ऐसे 5 आधुनिक कृषि यंत्र जो श्रम और लागत कम करने के साथ ही बढ़ाते हैं मुनाफा
हालांकि, थ्रेसिग फ्लोर के लिए दलहन उत्पादक कृषकों का 10 सदस्यीय समूह ही आवेदन कर सकता है. मगर ध्यान रहे कि यह समूह भी 15 नवंबर के पहले का गठित होना चाहिए.
इसके साथ ही 6.68 लाख रुपए में तैयार होने वाले मिनी गोदाम के लिए कोई भी किसान आवेदन कर सकता है. इसके तहत उन्हें 50 प्रतिशत यानि 3.34 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी.