रबी फसलों की कटाई जारी है. अगले महीने तक लगभग सभी फसलों की कटाई पूरी हो जाएगी. वहीं, जायद फसलों की सीजन भी अब शुरू हो चुका है. ऐसे में किसान कटाई पूरी होने के बाद जायद फसलों में से मूंग की खेती कर सकते हैं. अगर आप भी मूंग की खेती करते हैं या इस बार करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. दरअसल, मूंग की खेती के लिए राज्य सरकार 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. आप भी इस सब्सिडी का लाभ उठाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
मूंग की खेती के फायदे
मूंग की खेती किसानों के लिए बड़ी फायदेमंद होती है. इसकी खेती से भूमि की उर्वरक क्षमता बढ़ती है, जो अगली फसल के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है, क्योंकि मूंग जैसी दलहनी फसलों की जड़ ग्रंथियों में राइयोबियम नामक जीणाणु पाया जाता है जो खेत की उर्वरक क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है. इसलिए किसानों के लिए ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती काफी लाभकारी हो सकती है.
मूंग के बीजों पर कितनी मिलेगी सब्सिडी
बता दें कि मूंग की खेती पर सब्सिडी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर दी जा रही है. ऐसे में यूपी के किसान इसका फायदा उठा सकते हैं. यूपी सरकार मूंग के बीजों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) प्रदान कर रही है. जैसे यदि मूंग के एक किलो बीज का मूल्य 80 रुपए है तो किसान को 40 रुपए में मूंग का बीज दिया जाएगा, इस तरह किसान मूंग के प्रमाणिक उन्नत बीज आधी कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं. सब्सिडी पर मूंग के बीज प्राप्त करने के लिए राज्य के किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
यह अनुदान किसानों को दलहन योजना के तहत दिया जाएगा. वहीं, सब्सिडी की राशि डीबीटी (DBT) के माध्यम से किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. इसके लिए किसान को बीज खरीदने से पहले विभाग की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
कैसे करें आवेदन
यदि आप भी यूपी के किसान है तो आप मूंग की खेती के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) पर मूंग के बीजों की खरीद का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले राजकीय कृषि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल agriculture.up.gov.in पर अपना पंजीकरण करना होगा और यहां से बीज की खरीदारी करनी होगी, जो किसान पहले से पंजीकृत है उन्हें दुबारा पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है.