किसानों की कर्ज माफी को लेकर एक बड़ी खुशखबर सामने आई है. सरकार ने किसानों के हित में एक अहम फैसला लेते हुए अब किसानों का पुराना कर्ज माफ करने का काम करने जा रही है.
महाराष्ट्र के किसानों का कर्ज होगा माफ!
बता दें कि देश के कई राज्य सरकार अब तक किसानों का कर्ज माफ करने की पहल शुरू कर चुकी हैं जिसका लाभ किसानों को मिल भी रहा है. इसी कड़ी में अब महाराष्ट्र सरकार ने किसानों का पुराना कर्ज माफ करने को लेकर बड़ी और अच्छी खबर दी है.
ये भी पढ़ें: कर्जमाफी का लाभ किसानों को कैसे मिलेगा? पढ़िए पूरा लेख
महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज राहत योजना
दरअसल, महाराष्ट्र राज्य के किसानों का महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज राहत योजना के तहत कर्ज माफ़ किया जा रहा है. लेकिन इसके लिए आपका इस बैंक में खाता होना जरूरी है. हम यहां कौन सी बैंक की बात कर रहे हैं आइये जानते हैं.
किसानों का शिखर भूविकास बैंक में खाता होना अनिवार्य
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के उन्हीं किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा, जिनका खाता शिखर भूविकास बैंक में होगा. मतलब कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य सहकारी कृषि बहुउद्देशीय विकास बैंक से लोन लेने वाले सभी किसानों का कर्ज माफ़ करने का फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक इसके तहत महाराष्ट्र के करीब 34 हजार किसानों के 964.15 करोड़ रुपये के कर्ज को माफ किया जा चुका है.
आपको बता दें कि सरकार इन किसानों के खाते में 50,000 रुपये की सब्सिडी जमा करेगी. मतलब ये कि जिन किसानों का भूविकास बैंक में खाता है उन्हें सरकार द्वारा की जारी कर्ज माफी का फायदा मिलेगा. ऐसे में अगर आपका भी इस बैंक में खाता है तो आप भी इसका लाभ ले सकते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में विजिट कर सकते हैं.