LIC Jeevan Shiromani Plan: भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) ना सिर्फ देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है, बल्कि ये अपनी पॉलिसीज के लिए काफी विश्वसनीय और लोकप्रिय कंपनी भी है. यही वजह है कि देश के लाखों लोगों को इस पर आंख मुंदकर भरोसा है. LIC के पास हर वर्ग और हर उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग पॉलिसी हैं.
इसी कड़ी में हम आपको यहां LIC की साल 2017 में शुरू की गई जीवन शिरोमणि प्लान (LIC Jeevan Shiromani Plan) के बारे में बताने जा रहे हैं. इस प्लान के तहत आप 4 साल तक निवेश कर एक करोड़ रुपये का फंड जमा कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस प्लान के तहत आप ना सिर्फ शानदार रिटर्न पा सकते हैं, बल्कि इसके और भी कई सारे फायदे हैं.
LIC जीवन शिरोमणि प्लान क्या है?
LIC का जीवन शिरोमणि प्लान एक नॉन लिंक्ड, व्यक्तिगत, जीवन बीमा बचत पॉलिसी है. इसमें एक सीमित समय तक प्रीमियम भुगतान करना होता है. हालांकि ये पॉलिसी खास करके अमीर लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इस पॉलिसी को आपको कम से कम एक करोड़ रुपये के बेसिक सम एश्योर्ड के साथ लेना होता है. बता दें कि इसमें अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा तय नहीं है. इसका भुगतान वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक आधार पर किया जा सकता हैं.
LIC जीवन शिरोमणि प्लान के बारे में जरूरी बातें
इस पॉलिसी के तहत 5 साल के लिए प्रति हजार बेसिक सम एश्योर्ड 50 रुपये की दर से और छठे साल से प्रीमियम पेमेंट की अवधि तक 55 रुपये प्रति हजार की दर से बेसिक सम एश्योर्ड प्राप्त होता है.
ये भी पढ़ें- LIC Best Scheme: एलआईसी में 200 रुपए के निवेश से पाएं 28 लाख रुपए का रिटर्न
जीवन शिरोमणि पॉलिसी में बेसिक सम एश्योर्ड 1 करोड़ रुपये तय रखी गई है. इसके तहत एक करोड़ रुपये के सम एश्योर्ड लेने वाले पॉलिसी होल्डर को सिर्फ 4 साल निवेश करना होगा. इसके बाद रिटर्न मिलना शुरू हो जायेगा. पॉलिसी होल्डर्स को इसके लाभ को हासिल करने के लिए हर महीने मोटी रकम जमा करनी होगी, ये मोटी रकम करीब 94,000 रुपये होगी.
इस पॉलिसी की सबसे खास बात है कि इसके साथ लोन की फैसिलिटी भी उपलब्ध है. इसके लिए आपको कम-से-कम एक साल के प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इसके बाद ही आपको लोन मिलेगा. इसके साथ ही लोन लेने के लिए कई नियम तय किए गये हैं.
इस पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/पर जाकर संपर्क कर सकते हैं.