हर इंसान के मन में बढ़ती उम्र के साथ अपने रिटायर्मेंट की चिंता सताने लगती है. जी हाँ हर कोई भविष्य में मिलने वाली पेंशन को लेकर काफी फिक्रमंद रहता है. लेकिन अब आपको अपने पेंशन को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है. क्योंकि प्रधानमंत्री ने एक ऐसी योजना की शुरुआत की है जिससे अब लाभार्थी को हर महीने 3000 रूपए की मासिक पेंशन के तौर पर दी जाएगी.
सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना का नाम पीएम श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Maan dhan Yojana) है. तो आइये जानते हैं कैसे इस योजना का लाभ कैसे उठाया जाए.
क्या है पीएम श्रम योगी मानधन योजना (What is PM Shram Yogi Maandhan Yojana)
पीएम श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) एक केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी यजना है. इस योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी. इस योजना के तहत लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद मासिक पेंशन प्रदान की जाती है. इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को 3,000 रुपये की पेंशन दी जाती है. यह योजना विशेषकर श्रमिक वर्ग के लोग के लिए शुरू की गयी है जैसे - स्ट्रीट वेंडर, मिड डे मील वर्कर, हेद लोडर, ईट भट्टा मजदूर, मोची कूड़ा बीनने वाले, धोबी, रिक्शा चालक आदि.
कैसे करें आवेदन (How To Apply)
-
इस योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले पीएम श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) की अधिकारिक लिंक पर जाना होगा.
-
इसके बाद आपको इस लिंक पर ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना होगा.
-
इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ–साथ मांगी गयी सभी समस्त जानकारियाँ ध्यानपूर्वक भरनी होगी.
इसे पढ़िए - पीएम श्रम योगी मानधन योजना: 40 करोड़ कामगारों को मिलेगी 3 हजार रुपए मासिक पेंशन
जरुरी दस्तावेज़ (Required Documents)
-
आधार कार्ड
-
पहचान पत्र
-
बैंक खाता पासबुक
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
आवेदक का पूरा पता
-
मोबाइल नंबर
पात्रता (Eligibility)
-
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास जरुरी पात्रता होनी चाहिए.
-
सबसे पहले आवेदक असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक वर्ग का होना चाहिए.
-
इसके आलवा श्रमिक की मासिक आय कम से कम 15000 रूपये होनी चाहिए.
-
इसके अलावा आवेदक की नन्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए. वहीँ अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए.
-
लाभार्थी के पास आधार कार्ड और सेविंग बैंक अकाउंट या जनधन बैंक अकाउंट (IFSC कोड के साथ) आवश्क होना चाहिए.