भारत में बेटियों की शिक्षा में खासा ध्यान दिया जा रहा है, जिसे लेकर भारत सरकार भी लड़कियों के लिए कई योजनाएं लेकर आई है. ऐसी ही एक सुकन्या समृद्धि योजना है, जिसके अंतर्गत महज 21 साल की उम्र में लड़कियों को 66 लाख रुपए तक की राशि मिल सकती है. आप इस योजना से अर्जित रुपयों को अपनी बेटी की शिक्षा व शादी के लिए उपयोग में ला सकते हैं.
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों के लिए चलाई जा रही एक खास योजना है, जिसमें 10 साल से कम उम्र की बालिकाओं का खाता खोला जाता है. इसके माध्यम से माता पिता अपनी बेटी के लिए 18 से 21 साल की आयु तक निवेश करते हैं. इसके तहत खाते में एक साल की अवधि में जमा करने की अधिकतम राशि 1.5 लाख रूपए है तथा न्यूनतम राशि 250 रुपए है. वहीं, दूसरी तरफ इस योजना में 15 साल की अवधि तक निवेश करना अनिवार्य है.
आपकों बता दें कि इस योजना के तहत पैसे जमा करने पर हर साल 7.5 फीसदी ब्याज दिया जाता है. सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आप खाता देश की किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना से मिलेंगे 66 लाख रुपए
यदि आप भी अपनी बेटी का 8 साल की उम्र में खाता खुलवाते हैं और हर साल 1.5 लाख रुपए की राशि जमा करते हैं, तो 15 साल की अवधि में मैच्योरिटी के समय लगभग आप 22 लाख 50 हजार रुपए जमा कर चुके होंगे. जिसके बाद आपके खाते में हर साल 7.5 वार्षिक दर से ब्याज की राशि भी शामिल की जाएगी.
यह भी पढ़ें : LIC Pension Scheme: रिटायरमेंट के बाद छोड़ दें पेंशन की टेंशन, मामूली निवेश कर पाएं 18500 रुपए प्रति माह
इसके साथ ही मैच्योरिटी के 6 साल बाद यदि आप उन रुपयों की निकासी नहीं करते व कुछ भी जमा नहीं करेंगे, तो आपकी बिटिया को 65 लाख रुपए से अधिक की राशि मिलेगी. खास बात यह कि इस राशि में कोई भी टैक्स नहीं लगाया जाएगा.