गर्मी के मौसम में धान-गेहूं की खेती के लिए ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है. किसानों को इसके लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस बीच, अन्नदाताओं के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. दरअसल, सोलर पंप लगाने के लिए राज्य सरकार बड़ी सब्सिडी दे रही है. जो लोग इस अनुदान का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें 15 मई तक आवेदन देना होगा. तो आइये, जानें किस राज्य में सोलर पैनल पर मिल रही है बंपर सब्सिडी और कैसे करना होगा आवेदन.
परंपरागत खेती को बढ़ावा दे रही है सरकार
हरियाणा में राज्य सरकार किसानों को सोलर पंप लगाने पर 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. बता दें कि हरियाणा में पानी की बड़ी समस्या है. कई गांवों को खेती के लिए पानी नसीब नहीं होता है. ऐसे में अन्नदाताओं को धान-गेहूं और गन्ने के अलावा कम पानी वाली फसलों की खेती करनी पड़ती है. इसकी वजह से राज्य में धान गेहूं की भारी कमी हो गई है. वहीं, सरकार परंपरागत खेती को बढ़ावा देने के लिए तमाम स्कीम निकाल रही है. इससे पहले हरियाणा सरकार ने बीज पर सब्सिडी देने का ऐलान किया था. सोलर पैनल पर सब्सिडी मिलने से किसानों का मनोबल थोड़ा ऊंचा होगा. इससे उन्हें परंपरागत खेती करने के लिए अंदर से हिम्मत भी मिलेगी.
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
इस सब्सिडी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से ही शुरू हो गई है. वहीं, इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान 15 तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया का माध्यम ऑनलाइन होगा. इसके लिए कुछ जरुरी दस्तावेज जमा करने होंगे, जिनके बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी मौजूद है. सभी सत्यापन के बाद सरकार अनुदान की रकम को सीधे अकाउंट में भेज देगी. हालांकि, सब्सिडी का पैसा कितने दिनों में मिलेगा, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार बायो गैस प्लांट लगाने पर दे रही सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
केंद्र सरकार भी देती है सब्सिडी
बता दें कि केंद्र सरकार भी सौर पंप लगाने के लिए विभिन्न राज्यों में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को 60 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है. किसानों को पंप खरीदने के लिए सिर्फ 10 प्रतिशत पेमेंट करना होता है. बाकी 30 प्रतिशत पर सरकार लोन की सुविधा देती है. जिससे किसानों को बड़ा फायदा होता है. सोलर पंप की कीमत बाजार कम से कम तीन से चार लाख रुपये है. ऐसे में सरकार की यह सब्सिडी किसानों को बड़ी राहत देती है.