जब फसल की बुवाई करने का समय आता है, तो आपको सभी किसानों को अपने ब्लाक पर जाकर बीज लेना होता है. ऐसे में राज्य सरकार किसानों के लिए कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं का ऐलान करती हैं, ताकि किसान कम लागत में बीज की बुवाई कर पाएं. इसी बीच बिहार सरकार व बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड (BRBN) द्वारा बिहार बीज अनुदान योजना (Bihar Beej Anudan Yojana) चलाई जा रही है. इस योजना के तहत कम लागत में अच्छे बीज मुहैया कराए जा रहे हैं. अगर आप भी फसलों के बीज आधी कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो जल्द ही DBT Agriculture Bihar की बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर दें.
बिहार बीज अनुदान योजना क्या है? (What is Bihar Beej Anudan Yojana?)
यह बिहार सरकार की बहुमूल्य योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत किसान ऑनलाइन आवेदन कर 50 प्रतिशत छूट पर बीज की खरीददारी कर सकते हैं. बता दें कि किसान के लिए बीज एक प्रमुख उत्पादन है, क्योंकि फसल का उत्पाजन बीज की गुणवक्ता पर ही निर्भर करता है. बीज की उच्च गुणवत्ता से फसल का उत्पादन 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ सकता हैं. आइए आपको बीज अनुदान योजना की शर्तें और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बताते हैं.
बिहार बीज अनुदान योजना की शर्तें (Conditions of Bihar Beej Anudan Yojana)
-
बीज का प्रयोग खेती के लिए ही करना है.
-
फसल कटाई और दवनी के बाद अवशेष को नहीं जलाना है.
-
बीज की मांग करने के बाद बीज लेना होता है, नहीं तो कृषि विभाग की योजनाओं से अगले 3 साल के लिए वंचित कर देता है.
-
एक किसान को अधिकतम 5 एकड़ के लिए बीज दिया जाता है.
-
किसान को गेहूं के बीज की होम डिलीवरी का शुल्क 2.00 रुपए / किग्रा0 देना होता है.
-
दलहन / तेलहन के बीज की होम डिलीवरी के लिए शुल्क 5.00 रुपए/किग्रा0 देना होता है.
बीज अनुदान आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज़ (Documents required for Bihar Beej Anudan Yojana )
-
किसान पंजीकरण संख्या
-
आधार कार्ड
-
बैंक पासबुक
-
ध्यान रहे कि जब आप बीज लेने के लिए ब्लॉक में जाएंगे, तो वहां आपसे आधार कार्ड और बैंक पासबुक भी मांगा जाएगा.
बिहार बीज अनुदान के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application process for Bihar Beej Anudan Yojana)
-
सबसे पहले आपको DBT Agriculture Bihar की वेबसाइट http://brbn.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.
-
यहां बीज अनुदान आवेदनपर क्लिक करना होगा.
-
फिर बीज के लिए आवेदन हेतु नियम व शर्तों पर टिक करके Accept बटन पर क्लिक करें.
-
अब अपना किसान पंजीकरण संख्या डालें और Search करें.
-
इसके बाद आफको जो बीज लेना है और कितना लेना है, वो भर कर Submit कर दें.
-
अब आपके सामने Demand Slip आ जाएगा, जिसको 2 प्रिंट निकालना है, एक अपने किसान सलाहकार के पास जमा करना है और एक अपने पास सुरक्षित रखना है.
-
बीज बुवाई के समय जब ब्लॉक पर बीज बितरण होगा, तो इसडिमांड स्लिप को दिखाकर बीज ले सकते हैं.
-
इस तरह आप बहुत आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से बिहार बीज अनुदान योजना के लिए आवेदनकर सकते हैं.