भारत में किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार आए दिन किसी न किसी योजना का ऐलान करती रहती है. हाल ही में किसानों के हित में भारत सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत की गई है. जिसके तहत किसान हर महीने तीन हजार रुपये प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों को भी पूरा करना आवश्यक है. तो आइये जानें किसान कब और कैसे उठा सकते हैं इस पेंशन का लाभ.
हर महीने जमा करने होंगे पैसे
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत किसानों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलेगी. वहीं, भारत सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए अन्नदाताओं को हर महीने केवल 55 से लेकर 200 रुपये तक का निवेश करना होगा. वहीं, निवेश करने की राशि उम्र पर निर्भर करेगी. बता दें कि इस स्कीम में 18 से 40 साल तक की उम्र के किसान निवेश कर सकते हैं. कुल मिलाकर साल में किसानों को अधिकतम 2400 रुपये व न्यूनतम 660 रुपये जमा करने है.
इन किसनों को नहीं मिलेगा इस स्कीम का लाभ
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ देश में सभी तरह के किसानों को मिल सकता है. हालांकि, रिटायर सरकारी कर्मचारियों को इस स्कीम से अलग रखा गया है. वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. इसका फायदा केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनकी आय पूरी तरह से कृषि पर आधारित है. पेंशन का लाभ उठाने के लिए किसानों को अपने नजदीकी कॉमन सेंटर में जाकर पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
ये है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर का दौरा करें
यहां आपसे आपकी व आपके परिवार की सालाना आय के बारे में जानकारी मांगी जाएगी
इसके अलावा आपसे जमीन से जुड़े दस्तावेज भी मांगे जाएंगे
बैंक अकाउंट के बारे में भी जानकारी देनी होगी
वहां एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसे भरकर आधार कार्ड से लिंक कराना होगा
इतना करने के बाद पेंशन खाता का पूरा विवरण दे दिया जाएगा