Banni Buffalo: गुजरात की अनोखी भैंस नस्ल, एक ब्यांत में देती है 6054 लीटर तक दूध, अफगानिस्तान से है कनेक्शन Bargur Buffalo: तमिलनाडु की देसी और खास भैंस नस्ल, रोजाना देती है 7 लीटर तक दूध, जानें पहचान और अन्य विशेषताएं PM Kisan की 20वीं किस्त इस महीने हो सकती है जारी, जानें पैसा न आए तो क्या करें? किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 20 May, 2025 12:00 AM IST
गोबर से खाद बनाने पर राज्य सरकार देगी 10,000 रुपए सब्सिडी (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan Goverdhan Organic Fertilizer Scheme: राजस्थान सरकार किसानों को रासायनिक खेती के दुष्प्रभावों से बचाने और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना लेकर आई है. इसका नाम है गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना (Goverdhan Organic Fertilizer Scheme). इस योजना के तहत किसान अपने खेतों में वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाकर जैविक खाद तैयार कर सकेंगे और इसके बदले सरकार से 10,000 रुपए तक की सब्सिडी भी पा सकेंगे.

50 हजार किसानों को मिलेगा लाभ

राज्य सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना से 50,000 किसानों को फायदा पहुंचे. इसके लिए किसानों को अपने खेत में एक खास आकार की वर्मी कम्पोस्ट यूनिट बनानी होगी, जिसमें केंचुए की मदद से गोबर और अन्य जैविक कचरे को खाद में बदला जाएगा.

कितना मिलेगा अनुदान?

इस योजना के अंतर्गत किसान को वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाने पर लागत का 50% या अधिकतम 10,000 रुपए प्रति यूनिट तक की सब्सिडी मिलेगी. यह सहायता राशि सीधे किसान के खाते में भेजी जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को राज किसान साथी पोर्टल (https://rajkisan.rajasthan.gov.in/Rajkisanweb/Home) पर आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जिसे किसान स्वयं भी कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

योजना का उद्देश्य

गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना का मुख्य उद्देश्य जैविक खेती को बढ़ावा देना है ताकि किसान अपने ही पशुओं के गोबर व अन्य कचरे से खाद बनाकर खेती में इस्तेमाल कर सकें. इससे मिट्टी की उर्वरता बनी रहेगी और फसलों की गुणवत्ता भी सुधरेगी.

कौन कर सकता है आवेदन?

  • किसान राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • उसके पास गाय, भैंस या ऊंट जैसे पशु होने चाहिए.
  • उसे अपने खेत में वर्मी कम्पोस्ट यूनिट के लिए 10 फीट लंबी, 3 फीट चौड़ी और 2.5 फीट गहरी जगह बनानी होगी.
  • किसान को 8 से 10 किलो केंचुए खुद खरीदकर वर्मी कम्पोस्ट यूनिट में डालने होंगे.

क्या है वर्मी कम्पोस्ट यूनिट?

वर्मी कम्पोस्ट यूनिट एक ऐसा जैविक संयंत्र होता है जिसमें केंचुए के जरिए गोबर, सूखे पत्ते, किचन वेस्ट जैसे जैविक कचरे को सड़ाया जाता है और इसे पौष्टिक खाद में बदला जाता है. यह खाद रासायनिक खाद की तुलना में अधिक सुरक्षित और मिट्टी के लिए लाभदायक होती है.

क्या है इस योजना का लाभ?

  • किसान को अपने खेत में जैविक खाद बनाने की सुविधा मिलेगी.
  • रासायनिक खाद पर खर्च घटेगा.
  • मिट्टी की गुणवत्ता और जलधारण क्षमता बढ़ेगी.
  • जैविक खेती से फसलों की गुणवत्ता में सुधार होगा.
  • सरकार से 10,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि सीधे खाते में मिलेगी.

यह योजना क्यों है जरूरी?

आज के समय में रासायनिक खादों और कीटनाशकों के ज्यादा इस्तेमाल से मिट्टी की सेहत खराब हो रही है. ऐसे में जैविक खेती ही एकमात्र उपाय है जिससे किसान पर्यावरण के अनुकूल खेती कर सकते हैं. गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना किसानों को उसी दिशा में प्रेरित करती है.

English Summary: rajasthan goverdhan organic fertilizer scheme apply process farmers get 10000 rupees on vermi compost unit
Published on: 20 May 2025, 11:31 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now