PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Yojana) की 20वीं किस्त का इंतजार अब लंबा होता जा रहा है. देशभर के करोड़ों किसान इस योजना की अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में किसानों को भेजी गई थी और अब वहीं, यह अनुमान लगाया जा रहा था कि जून के अंत तक पीएम किसान की 20वीं किस्त आ जाएगी. लेकिन जुलाई शुरू हो चुका है और अभी तक किसानों के खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं.
इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश के छोटे और सीमांत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्तों में कुल 6,000 रुपये देती है. लेकिन 20वीं किस्त को लेकर अब तक केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. यही कारण है कि किसानों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
इस दिन आ सकती है किस्त
खबरों की मानें तो जुलाई के पहले सप्ताह में या इसी सप्ताह के अंत तक पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में भेजी जा सकती है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है, इसलिए किसान भाइयों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.
e-KYC है बेहद जरूरी
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और अब तक आपने ई-केवाईसी (eKYC) नहीं कराई है, तो आपकी किस्त अटक सकती है. बिना ई-केवाईसी के किसानों के खाते में पैसे नहीं भेजे जाएंगे. ऐसे में जरूरी है कि पात्र किसान जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी पूरी कर लें.
आप अपने मोबाइल से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं, इसके लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत होगी. अगर मोबाइल से समस्या हो रही है तो नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर eKYC करवा सकते हैं.
किसानों से अपील
सरकार की तरफ से अब तक कोई अंतिम तारीख तो नहीं दी गई है, लेकिन जो किसान इस बार की किस्त का लाभ लेना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर लें, ताकि जब सरकार किस्त जारी करे तो उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.
नोट: आधिकारिक सूचना के लिए किसान pmkisan.gov.in पोर्टल पर नजर बनाए रखें.