GST में राहत से किसानों को होगा सीधा फायदा, जानें कितनी होगी बचत 15 सितंबर से महिलाओं के खाते में आएंगे 10 हजार रुपये, जानें कैसे मिलेगा लाभ गन्ना किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की नई योजना, मिलेगी 50% सब्सिडी और फ्री ट्रेनिंग किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 4 July, 2025 12:00 AM IST
कोडरमा में किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा! 80% अनुदान पर मिलेंगे कृषि उपकरण (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Government Subsidy for Farmers: किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किसानों को सरकार की तरफ से अब आधुनिक कृषि यंत्र मुहैया कराना को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की जा रही है. जिसके तहत किसान कम लगात में खेती-किसानी के कार्यों को पूरा कर सके. दरअसल, कोडरमा कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से कोडरमा जिले में कृषि उपकरण बैंक की स्थापना की जाएगी. इस योजना का उद्देश्य किसानों को सस्ते दर पर आधुनिक कृषि यंत्र मुहैया कराना है ताकि खेती को आसान और लाभकारी बनाया जा सके.

ऐसे में आइए आज के इस आर्टिकल में हम कृषि उपकरण बैंक से जुड़ी हर एक डिटेल के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं, ताकि किसान सरलता से इसका लाभ उठा सके.

योजना का उद्देश्य

इस पहल का मुख्य उद्देश्य है – किसानों की लागत को कम करना, कृषि को यंत्रीकृत करना और उत्पादन क्षमता बढ़ाना. कोडरमा के ग्रामीण क्षेत्रों में यह योजना किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में मददगार साबित होगी.

80% तक मिलेगा कृषि उपकरणों पर अनुदान  

मिली जानकारी के मुताबिक, यह योजना राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) के तहत शुरू की जा रही है. इसके अंतर्गत जिले के 10 गांवों में ग्राम स्तरीय कृषि उपकरण बैंक खोले जाएंगे. प्रत्येक बैंक की स्थापना पर लगभग 10 लाख रुपये खर्च होंगे, जिसमें से 8 लाख रुपये या 80% राशि सरकार की ओर से अनुदान के रूप में दी जाएगी.

230 कृषि यंत्रों पर मिलेगा 80% अनुदान 

इस योजना के तहत लगभग 230 व्यक्तिगत कृषि यंत्र भी किसानों को दिए जाएंगे. जिन उपकरणों पर अनुदान मिलेगा, उनमें शामिल हैं – ट्रैक्टर, पावर टिलर, पावर वीडर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, सीड ड्रिल, थ्रेशर, मिनी राइस मिल, सोलर स्प्रेयर, पोर्टेबल पंप आदि. ये सभी मशीनें खेती को आसान और उत्पादक बनाएंगी. इन सभी उपकरणों पर

महिला समूहों को प्राथमिकता

इस योजना में महिला स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups) को प्राथमिकता दी जाएगी. खासतौर पर ऐसे समूहों को, जिनके पास 10 एकड़ से अधिक खेती योग्य जमीन है और जिसमें किसी सदस्य के पास ट्रैक्टर चलाने का वैध लाइसेंस है.

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक किसानों को आवेदन फॉर्म भरकर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस या डीडीएम नाबार्ड को जमा करना होगा. किसान चाहें तो आवेदन जिला संयुक्त कृषि कार्यालय में भी सीधे दे सकते हैं.

English Summary: Agriculture govt Yojana koderma farm equipment bank subsidy scheme 2025 latest news update
Published on: 04 July 2025, 12:03 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now