किसानों के लिए वरदान बनी हाइब्रिड गाजर ‘हिसार रसीली’, कम समय में मिल रहा है अधिक मुनाफा, जानें खेती का तरीका और विशेषताएं कृषि ड्रोन खरीदने पर मिलेगा 3.65 लाख रुपए तक का अनुदान, ऐसे उठाएं राज्य सरकार की योजना का लाभ, जानें डिटेल खुशखबरी! LPG गैस सिलेंडर में हुई भारी कटौती, जानें कहां कितने रुपए हुआ सस्ता किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 1 July, 2025 12:00 AM IST
बिहार के 101 अनुमंडलों में किसानों को मिलेगा ड्रोन के क्रय पर अनुदान (Image Source: Freepik)

Drone Subsidy: किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को आधुनिक बनाने की दिशा में लगातार बिहार सरकार प्रयासरत है. इसी क्रम में उप मुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने "ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक और तरल उर्वरक के छिड़काव" की योजना की घोषणा की है. इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के कमजोर किसानों को उन्नत तकनीक से जोड़ना और कृषि में ड्रोन जैसी स्मार्ट तकनीकों का उपयोग बढ़ाना है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत राज्य के 101 अनुमंडलों में कृषि ड्रोन (Agricultural Drone) खरीदने पर अधिकतम 3.65 लाख रुपए या 60% तक अनुदान मिलेगा.

ऐसे में आइए राज्य सरकार की इस पहल के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं, ताकि आप इस स्कीम का लाभ सही तरीके से उठा सके.

लाभार्थियों को ड्रोन संचालन हेतु पायलट प्रशिक्षण

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत् राज्य के 101 अनुमंडलों में कृषि ड्रोन (Krishi Drone) के क्रय पर अधिकतम 3.65 लाख रूपये या लागत का 60 प्रतिशत (जो भी कम हो) की दर से अनुदान प्रदान किया जाएगा, शेष राशि लाभार्थी स्वयं वहन करेंगे. इस मद में कुल 368.65 लाख रूपये की राशि व्यय की जाएगी. इसके अतिरिक्त, चयनित लाभार्थियों को ड्रोन संचालन हेतु पायलट प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिसके लिए प्रति प्रशिक्षणार्थी 35 हजार रूपये की दर से 101 प्रशिक्षणार्थी पर कुल 35.35 लाख रूपये सरकार द्वारा खर्च की जाएगी.

किसानों को मिलेंगे कई लाभ

  • राज्य की इस पहल से किसान आत्मनिर्भर बनेंगे.
  • कृषि कार्यों को दक्ष और पर्यावरणीय रूप से सुरक्षित बनाएगी.
  • स्मार्ट खेती की ओर एक बड़ा कदम होगा. यह योजना न केवल उत्पादन लागत को कम करेगी, बल्कि फसल की गुणवत्ता और उत्पादकता में भी वृद्धि सुनिश्चित करेगी.
  • राज्य सरकार सतत् और तकनीक आधारित कृषि प्रणाली को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है.

ऐसे उठाएं योजना का लाभ

प्रदेश के किसान इस योजना के अंतर्गत कृषि यंत्र बैंक, कृषि क्लिनिक संस्थापक, स्वयं सहायता समूह (SHG), अनुज्ञप्तिधारी कीटनाशी विक्रेता तथा किसान उत्पादक संगठन (FPO) जैसे सभी पात्र आवेदन कर सकते हैं. कृषि ड्रोन पर अनुदान के लिए आवेदन OFMAS पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन लिया जाएगा.

English Summary: Sarkari yojana Bihar advantage government scheme benefits farmer subsidy on purchasing agricultural drone benefits
Published on: 01 July 2025, 10:04 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now