Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 19 January, 2024 12:00 AM IST
आलू प्लांटर समेत इन मशिनों पर मिल रही है 50% सब्सिडी

Farming Machine Subsidy: भारत में किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र के साथ-साथ विभिन्न राज्य सरकारें भी नई-नई योजनाएं चला रही हैं. देश में आज भी कई किसान खेती के लिए बैल और हल का इस्तेमाल करते हैं. इससे उन्हें खेती करने में अधिक समय लगता है और मेहनत भी काफी ज्याद होती है. लेकिन, अगर किसान कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करें, तो उनका काम और आसान हो जाएगा. हालांकि, बाजार में मिलने वाले अधिकतर कृषि यंत्र महंगे होने के चलते किसान उन्हें खरीद नहीं पाते.किसानों को इसी समस्या को दूर करने के लिए सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत किसानों को कृषि यंत्र व मशीनों पर सब्सिडी प्रदान की जाती है.

कृषि यंत्रों पर मिल रही है सब्सिडी 

इसी कड़ी में पंजाब सरकार की ओर से राज्य के किसानों को सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजना के तहत कृषि यंत्र व मशीनों पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है. इसके लिए राज्य के किसान आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस योजना के तहत राज्य के किसानों को ऑनलाइन ड्रा व्यवस्था के तहत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा. इससे किसानों को यह लाभ होगा कि उन्हें कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए विभाग या बैंकों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. उन्हें घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा. इससे किसान और विभाग दोनों का समय बचेगा और किसानों को समय पर सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध हो सकेंगे. सब्सिडी का पैसा किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा.

किन मशीनों पर मिलेगी सब्सिडी?

सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजना के तहत राज्य के किसानों को चुनिंदा कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा. योजना के तहत जिन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा वे कृषि यंत्र/कृषि मशीनें इस प्रकार से हैं-

  • वायवीय प्लांटर मशीन (Pneumatic Planter Machine)

  • डीएसआर मशीन (DSR Machine)

  • आलू प्लांटर मशीन (Potato Planter Machine)

  • अर्ध-स्वचालित आलू प्लांटर मशीन (Semi-Automatic Potato Planter Machine)

  • स्वचालित आलू प्लांटर मशीन (Automatic Potato Planter Machine)

  • लेजर लैंड लेबल मशीन (Laser Land Label Machine)

कृषि यंत्रों पर 50% की सब्सिडी 

राज्य सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्रों/मशीनों पर नियमानुसार सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है. राज्य सरकार द्वारा सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों/मशीनों पर 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी. किसानों को यह सब्सिडी कृषि यंत्र/मशीन की लागत पर दी जाती है.

कैसे करें आवेदन?

सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजना के तहत राज्य के किसानों को ऑनलाइन घर बैठे आवेदन की सुविधा दी गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, भूमि के कागजात, आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी. योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://agri.punjab.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा.

English Summary: Punjab Government giving subsidy on agriculture machines 50 percent subsidy on potato planter machine
Published on: 19 January 2024, 11:11 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now