देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 14 February, 2022 12:00 AM IST
Poly House Subsidy Scheme 2022

किसान भाइयों की आय में वृद्धि के लिए सरकार कई तरह की नई-नई योजनाओं को लागू करती रहती है. कोरोना काल में कई किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर खासा असर पड़ा. सरकार ने उनकी इसी परेशानी को देखते हुए पॉली और नेट हाउस में बेहतर सब्सिडी देने का ऐलान किया है, जिससे किसानों को और भी अधिक फायदा होगा.

तो आइए जानते है सरकार के द्वारा दी गई पॉली और नेट हाउस की सब्सिडी के बारे में...

सबसे पहले जानते हैं क्या है पाली और नेट हाउस? (First of all let us know what is poly and net house?)

किसानों के द्वारा उगाए गई फसल व पौधों को वायरस और मौसम की मार से बचाने के लिए नेट हाउस का उपयोग किया जाता है. इस नेट हाउस में महंगी और अच्छी किस्म की फसलों को रखा जाता है. ताकि फसल जल्दी खराब व उसे किसी तरह का नुकसान ना पहुंचे. पॉली और नेट हाउस के बेहतरीन तरीके से किसानों को उनकी फसल का बाजार में अच्छा मुनाफा मिलता है. पॉली व नेट हाउस में खीरा, शिमला मिर्च वगैरह (etcetera) सब्जियों की खेती की जाती है.

पाली और नेट हाउस पर 65 प्रतिशत सब्सिडी (65 percent subsidy on poly and net houses)

किसानों को पाली व नेट हाउस लगाने पर हरियाणा सरकार के द्वारा 65 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है. इस अनुदान (सब्सिडी) का लाभ उठाने के लिए किसान 15 फरवरी 2022 यानी कल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस आवेदन की प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. यह किसान भाइयों के लिए एक सुनहरा मौका है.

आपको बता दें कि प्रति एक किसान को 2 हजार मीटर से लेकर 4 हजार मीटर तक के क्षेत्र के लिए सरकार की इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, किसान नेट हाउस में 644.1 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर के रेट पर लगा सकते हैं. इसी के साथ किसानों को उनकी पहली फसल के लिए दोबारा 70 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर के हिसाब से सब्सिडी दी जाती है. किसानों के लिए एक एकड़ के नेट हाउस पर लगभग 9 लाख रुपये तक का बजट आता है. जबकि वहीं पहली पाली व नेट हाउस का प्रति स्क्वायर मीटर रेट 844 रूपये है.

आवेदन के दौरान जरूरी दस्तावेज (Documents required during application)

इस योजना के लाभ सिर्फ राज्य का किसान ही उठा सकता है. इसलिए आपके पास नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए.

  • भू स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वनाधिकार प्रमाण पत्र आदिवासी वर्ग के लिए

नेट व पाली हाउस के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application process for net and poly house)

  • अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है. तो आपको सरकार के द्वारा जारी की गई ऑफिसियल वेबसाइट http://polynet.hortharyana.gov.in/FarmerLogin.aspxपर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको साइड पर अपने मोबाइल नंबर से पंजीकरण करना होगा. ध्यान रहे कि आप उसी मोबाइल नंबर को दर्ज करे, जो आपके आधार से लिंक हो.

 

  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. जो आपको साइड के पोर्टल पर दर्ज करना है.
  • इसके बाद आपके समक्ष आवेदन फार्म खुल जाएगा.
  • आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को विस्तार व ध्यान पूर्वक भरें.
  • इस तरह से आप इस योजना के लिए आसानी से आवेदन कर पाएंगे.
English Summary: Poly House Subsidy Scheme 2022, 65 percent subsidy for poly and net house
Published on: 14 February 2022, 11:35 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now