Solar Pump Subsidy: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ज़िले के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब राज्य के किसानों को सिंचाई के लिए बिजली और डीजल की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत जिले में 1100 सोलर सिंचाई पंप लगाए जाएंगे, जिससे उन्हें सस्ती और निरंतर सिंचाई सुविधा मिलेगी. इस योजना के तहत किसानों को 60% तक अनुदान दिया जाएगा, जिससे सोलर पंप लगाने की लागत काफी कम हो जाएगी.
बता दें कि राज्य सरकार की यह योजना पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लागू की जा रही है, इसलिए जो किसान जल्दी आवेदन करेंगे, उन्हें पहले लाभ मिलेगा. सोलर पंप से किसानों को बिजली के बिल से मुक्ति मिलेगी और डीजल पर निर्भरता भी खत्म होगी. इससे न सिर्फ लागत कम होगी, बल्कि पर्यावरण को भी फायदा होगा.
कितना मिलेगा अनुदान?
PM Kusum Yojana के तहत राज्य के किसानों को 60% तक सब्सिडी मिलेगी, जो अधिकतम 2.66 लाख रुपये तक होगी, जिससे किसानों को आर्थिक रूप से बड़ा फायदा मिलेगा. पंप की क्षमता के अनुसार अनुदान और किसान अंश इस प्रकार रहेगा.
2 एचपी सोलर पंप (2 hp solar pump)
कुल लागत – 1,71,716 रुपए
अनुदान – 1.03 लाख रुपए
किसान अंश – 63,686 रुपए
3 एचपी सोलर पंप (3 hp solar pump)
कुल लागत – 2,32,721 रुपए
अनुदान – 1,38,267 रुपए
किसान अंश – 87,178 रुपए
10 एचपी सोलर पंप (10 hp solar pump)
कुल लागत – 5,57,620 रुपए
अनुदान – 2.66 लाख रुपए
किसान अंश – 2.86 लाख रुपए (+₹5,000 टोकन राशि)
कब और कैसे करें आवेदन?
अगर आप भी पीएम कुसुम योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्द ही इस सरकारी स्कीम के लिए पंजीकरण करें. दरअसल, PM Kusum Yojana के लिए 28 फरवरी से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक किसान pmkusum.upagriculture.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सौर ऊर्जा से क्या होंगे फायदे?
बिजली बिल शून्य – न बिजली का खर्च, न डीजल का झंझट
लंबी अवधि का समाधान – एक बार पंप लगाने के बाद वर्षों तक मुफ्त सिंचाई
पर्यावरण संरक्षण – सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप प्रदूषण मुक्त और हरित ऊर्जा का उपयोग करते हैं
पीएम सूर्य घर योजना का भी लाभ/Benefits of PM Surya Ghar Yojana too
PM Kusum Yojana के अलावा, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत किसानों और आम नागरिकों को सब्सिडी पर सोलर पैनल भी दिए जा रहे हैं. इससे बिजली बचत के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी मिलेगा. वहीं, सोलर पंप से सिंचाई करने पर खेतों में पानी की उपलब्धता बनी रहेगी और फसल उत्पादन भी बढ़ेगा. सरकार की इस पहल से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. इच्छुक किसान जल्द से जल्द आवेदन करें और इस लाभकारी योजना का हिस्सा बनें.
क्या है पीएम कुसुम योजना? (What is PM Kusum Yojana?)
पीएम कुसुम योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सौर ऊर्जा से सस्ती सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को सोलर पंप और सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए आर्थिक मदद देती है. इससे किसान आत्मनिर्भर बनेंगे और उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी.