Subsidy on Solar Pump: देश के किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार के द्वारा समय-समय पर कई तरह की बेहतरीन योजनाएं चलाई जाती है. इन्हीं योजनाओं में से एक PM Kusum Yojana है, जो किसानी की खेती में इनकम को बढ़ाने में मदद करती है. सरकार की इस योजना के अंतर्गत किसानों को सब्सिडी की सुविधा दी जाती है. दरअसल, सरकार की इस योजना के तहत किसान अपनी बंजर जमीन पर सोलर पंप लगवा सकते हैं. इसके लिए सरकार की पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को लगभग 45 प्रतिशत तक सब्सिडी/Subsidy दी जाती है.
पीएम कुसुम योजना/ PM Kusum Yojana किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ कृषि जल सप्लाई के लिए सौर ऊर्जा की सुविधा प्राप्त होती है. ऐसे में आइए सरकार की इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं-
सोलर पंप के लिए मिलेगी 45% सब्सिडी
देश के किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा लगभग 45 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है. ताकि किसान बिजली बचत के साथ सरलता से सिंचाई कर सके. अक्सर देखा गया है कि किसान सिंचाई के लिए महंगे सिंचाई उपकरणों का उपयोग उचित डीजल की कीमतों की वजह से नहीं कर पाते हैं. इसलिए इन उपकरणों का उपयोग करना सभी किसानों के लिए चुनौतीपूर्ण बन जाता है. लेकिन सोलर पंप कृषि जल सप्लाई को आसान बनाता है. क्योंकि इससे बिजली व डीजल का खर्च नहीं आती है.
पीएम कुसुम योजना के तहत इन किसानों को मिलेगी सब्सिडी
अगर आप भी अपने खेत पर सोलर पंप लगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पास कम से कम 4-5 एकड़ जमीन होनी चाहिए. इस जमीन पर लगभग एक साल में 15 लाख बिजली यूनिट का सरलता से उत्पादन किया जा सकता है, जिससे किसान अपने खेत के बिजली से संबंधित कार्यों को समय पर पुरा कर सकते हैं और बाकी बची बिजली को बेचकर वह सोलर पंप से अधिक कमाई कर सकते हैं.
पीएम कुसुम योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
पीएम कुसुम योजना में ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए किसानों के पास निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी हैं-
-
आधार कार्ड
-
भूमि दस्तावेज
-
एक घोषणा पत्र
-
बैंक खाता विवरण
-
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
पीएम कुसुम योजना में ऐसे करें आवेदन ?
अगर आप भी सरकार की पीएम कुसुम योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसान पोर्टल पर विजिट करना होगा.
जहां आपको पीएम कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मिल जाएगा.
आवेदन के दौरान किसान को किसी भी तरह की परेशानी आती हैं या फिर किसान पीएम कुसुम योजना से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए वह टोल फ्री नंबर- 1800-180-3333 पर संपर्क कर सकते हैं.