देश में किसानों के हाल बहुत ज्यादा अच्छे नहीं हैं और वो अक्सर कभी बारिश तो कभी सूखे की वजह से परेशान रहते हैं. किसानों के इन्हीं हालातों को देखते हुए मोदी सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ (PM kisan Samman nidhi Yojna) की शुरुआत की गई थी. इस योजना की शुरुआत फरवरी, 2019 में की गई थी. अब किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6,000 रुपये मासिक पेंशन देने वाली PM kisan Samman nidhi Yojna तेजी से लोकप्रिय हो रही है और अब तक 9 करोड़ से ज्यादा किसान इससे जुड़ चुके हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से देश के 14 करोड़ किसानों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है. अब भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है और इस काम को ऑनलाइन भी किया जा सकता है. हालांकि इसके भी कुछ नियम हैं. ऐसे में आइए प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तृत रूप में जानते है -
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है? (What is Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana?)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत के लघु एवं सीमांत किसानों के लिए समर्पित है. इसका उद्देश्य देश के किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए आर्थिक मदद करना है. इस योजना के तहत देश के तकरीबन 14 करोड़ किसानों को हर साल दो-दो हजार की 3 किश्तें मिलेंगी यानी साल में हर लाभार्थी किसान को 6 हजार रुपये केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक मदद के रूप में दिए जाएंगे.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में किस्त किस प्रकार मिलेगी? (How will installment be received in Pradhan Mantri Kisan Samman Yojana?)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में 6000 रुपए किसानों को 3 चरण में मिलेंगे. हर चरण में 2000 रूपए दिए जाएंगे. पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में जाएगा और SMS के माध्यम से पैसा आने की जानकारी भी मिल पाएगी.
PM-किसान योजना के लिए आवेदन/पंजीकरण कैसे करें? (How to apply / register for PM-Kisan Yojana?)
योजना के लिए आवेदन करने के कई तरीके हैं. पहला किसान भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.pmkisan.gov.in/ पर जाकर खुद को पीएम किसान के लिए पंजीकृत कर सकते हैं.
किसान को यहां https://www.pmkisan.gov.in/RegistrationForm.aspx किसान को पंजीकरण फॉर्म भरने और खुद को पंजीकृत करने होगी.
इसके अलावा,किसान स्थानीय पटवारी या राजस्व अधिकारी या राज्य सरकार द्वारा नियुक्त पीएम-किसान योजना (pm kisan yojana) के नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या निकटतम सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
पीएम-किसान योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important documents for PM-Kisan Yojana)
किसान के पास पीएम-किसान योजना (PM-Kisan yojana) के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-
आधार कार्ड
बैंक खाता
भूमि होल्डिंग दस्तावेज
नागरिकता प्रमाण पत्र
पंजीकरण करने के बाद, किसान को www.pmkisan.gov.in/ पर आवेदन, भुगतान और अन्य विवरणों की स्थिति की जांच करते रहना चाहिए.
पीएम-किसान योजना की लाभार्थी की स्थिति (Beneficiary Status of PM-Kisan Yojana)
किसी भी राज्य के किसान अगर घर बैठे पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी की स्थिति (Beneficiary Status) देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-किसान को सबसे पहले पीएम-किसान की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद क्लिक करने पर सामने होम पेज खुल जायेगा.
इस होम पेज पर Farmer Corner का विकल्प दिखाई देगा. किसान को इस विकल्प में से Beneficiary status (लाभार्थी की स्थिति) का विकल्प दिखाई देगा. किसान को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा.
विकल्प पर क्लिक करने के बाद सामने एक पेज खुल जायेगा. अगर किसान Beneficiary status देखना चाहता है, तो किसान आधार नंबर, मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर में से किसी की भी सहायता से देख सकता है
स्वयं पंजीकृत/सीएससी किसान की स्थिति की जांच (PM Kisan Self Register/CSC Farmer Online Check)
सबसे पहले किसान को योजना की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद सामने होम पेज खुल जायेगा.
इस होम पेज पर किसान को Farmers Corner के विकल्प में से Status of Self Registered/CSC Farmers के विकल्प पर क्लिक करना होगा. विकल्प पर क्लिक करने के बाद किसान के सामने एक पेज खुल जायेगा.
इस पेज पर किसान को अपना आधार नंबर, इमेज कोड, कैप्चा कोड आदि भरनी होगी. सभी जानकारी भरने के बाद Search के बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद नीचे पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की वर्तमान स्थिति दिखाई देगी.
मोबाइल ऐप के जरिए किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे चेक करें? (How to check the list of Kisan Samman Nidhi scheme through mobile app)
PM Kisan Samman Nidhi Yojana के अंतर्गत देश के किसानों को आसान तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार एक मोबाइल ऐप शुरू किया है. इस मोबाइल ऐप के माध्यम से देश के किसान ‘पीएम-किसान’ योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर गए बिना ही इस योजना के बारे में अधिकांश जानकारी जैसे लाभार्थी की स्थिति, पंजीकरण की स्थिति, हेल्पलाइन नंबर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
पीएम-किसान मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें (How to download PM-Kisan Mobile App)
सर्वप्रथम लाभार्थी किसान को अपने Android Mobile के प्ले स्टोर पर जाना होगा. प्ले स्टोर पर जाने के बाद सर्च बार में PMKISAN GoI Application को डाउनलोड करना होगा.
एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन को खोलें. खोलने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा.
इस होम पेज पर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी सभी सेवाएं दिखाई देंगी. जैसे Check Beneficiary Status , Edit Aadhaar Details , Self Registered Farmer Status , New Farmer registration , About the schem , PM -Kisan Helpline आदि.
नोट - किसान उक्त विकल्प में से किसी की भी जानकारी आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना का लाभ किन किसानों को नहीं मिलेगा (Which farmers will not get the benefit of PM Kisan Yojana)
देश के ऐसे किसी भी किसान परिवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman nidhi Yojna) का लाभ नहीं मिलेगा, जिसका कोई सदस्य संवैधानिक पद पर रह चुका हो या फिर हो. स्कीम के मुताबिक परिवार का अर्थ पति, पत्नी और नाबालिग बच्चों से है. इसके अलावा मौजूदा एवं पूर्व मंत्री, लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधानपरिषद के सदस्य इस स्कीम के हकदार नहीं हो सकते. इसके अलावा किसी निगम के मेयर और जिला पंचायतों के चेयरमैन भी इस दायरे में नहीं आते. केंद्र एवं राज्य सरकार के मौजूदा एवं पूर्व कर्मचारी भी इसके दायरे में नहीं हैं. हालांकि डी ग्रुप के कर्मचारी इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा ऐसे किसान जिनके नाम 1 फरवरी 2019 तक लैंड रिकॉर्ड में दर्ज हैं, उन्हें ही सालाना 6 हजार नकद मिलेगे. इस तारीख के बाद अगर जमीन की खरीद-बिक्री के बाद जमीन दस्तावेजों में मालिकाना हक का बदलाव हुआ तो अगले 5 साल तक 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना के तहत का उन्हें लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि, अगर अपनों के नाम पर जमीन हस्तांतरण में मालिकाना हक में बदलाव होता है तो वे इस योजना के लिए योग्य माने जाएंगे.
‘पीएम-किसान’ योजना के लिए टोल फ्री नंबर (Toll free number for 'PM-Kisan' scheme)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) के दूसरे चरण में मोदी सरकार ने देश के 3.36 करोड़ किसानों को पहली किश्त के 2-2 हजार रुपये दे दिए हैं. अगर आपको अब तक इस योजना का पैसा नहीं मिला है तो आप सबसे पहले अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें. अगर वहां से भी आपके समस्या का समाधान नहीं हो पाता है तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय की तरफ से जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 पर संपर्क करें. अगर वहां से भी बात न बने तो मंत्रालय के दूसरे नंबर 011-23381092 पर बात करें.
राज्य नोडल अधिकारियों के संपर्क विवरण (Contact Details of State Nodal Officers)
बिहार राज्य जिला नोडल अधिकारी की सूची (List of Bihar State District Nodal Officer)
हिमाचल प्रदेश राज्य जिला नोडल अधिकारी की सूची (List of Himachal Pradesh State District Nodal Officer)
https://bit.ly/2UIsXTl
PM-KISAN हेल्प डेस्क
पीएम-किसान हेल्पलाइन नं.
155261/1800115526 (टोल फ्री)
फोन: 0120-6025109
ईमेल: pmkisan-ict [at] gov [dot] in