PM Kisan 16th Installment: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर है. देशभर के करोड़ों किसानों को अब तक 15वीं किस्त मिल चुकी हैं. वहीं, किसान अब अगली यानी 16वीं किस्त (PM Kisan 16th Installment) का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, कुछ किसानों के लिए यहां बुरी खबर है, जिन्हें अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. जी हां, सही सुना आपने. अगर आप भी ये भूल कर रहे हैं तो अपनी अगली किस्त भूल जाएं. देश के कई किसान ये भूल करके पहले भी अंजाम भूगत चुके हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं की आपको इस योजना का पैसा समय पर मिले, तो ये काम जल्द से जल्द निपटा लें.
इन किसानों को नहीं मिलेंगे पैसे
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है. बताया जा रहा है कि अगले कुछ ही महीने में ये किस्त जारी होगी. हालांकि कई किसान ऐसे होंगे, जिनके खाते में पैसे नहीं पहुंचेंगे. जिसका कारण उनकी एक बड़ी भूल हो सकती है. दरअसल जिन किसानों ने अनपा केवाईसी पूरा नहीं किया है, उन्हें इस योजना के तहत पैसा ट्रांसफर नहीं होंगे. इसके लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है. इसके अलावा जिन किसानों की तरफ से आवेदन में गलत जानकारी दी गई है, उनके खाते में भी पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे.
पीएम किसान योजना के तहत अभी तक कई करोड़ किसानों को पैसे ट्रांसफर किए जा चुके हैं. सरकार के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त में 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को 18 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी गई थी.
ये काम जरूर कर लें किसान
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अगर इस योजना का लाभ लेना है तो अगली किस्त के जारी होने से पहले KYC या करेक्शन जरूर करवा लें. इसके अलावा किसान PM Kisan Beneficiary Status जरूर चेक कर लें. जिससे उन्हें इस बात की जानकारी मिलेगी कि उनका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं. आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या नजदीकी बैंक में जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं. इसके अलावा आप घर बैठे भी पीएम किसान पोर्टल के जरिए इस काम को खुद कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर दिए गए ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करें और आगे के प्रोसेस को फॉलो करते रहें.
अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क (PM Kisan Helpline Number)
इस योजना संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या फिर 011-23381092 के जरिए संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ईमेल कर pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.