देशभर में इनदिनों कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन लगा हुआ है. इसका सबसे ज्यादा असर गरीब, किसान और मजदूरों पर पड़ा रहा है. इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली राजग सरकार लगातार इन्हें बड़ी राहत दे रही है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) के अंतर्गत 8 करोड़ किसानों को 16,146 करोड़ रुपए की पहली किस्त उनके खातों में भेजी जा चुकी है. पीएम मोदी ने देशभर के करोड़ों किसानों के लिए कई फायदे वाली योजनाएं शुरू की है. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) काफी अहम है. इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपए जमा करती है. यह राशि तीन बराबर किस्तों में किसानों के खाते में डाली जाती है.
PM-किसान योजना के लिए आवेदन/पंजीकरण कैसे करें? (how to apply pm kisan samman nidhi yojana online)
-
योजना के लिए आवेदन करने के कई तरीके हैं. पहला किसान भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट यानी pmkisan.gov.in/ पर जाकर खुद को पीएम किसान के लिए पंजीकृत कर सकते हैं.
-
यहां https://www.pmkisan.gov.in/RegistrationForm.aspx किसान को पंजीकरण फॉर्म भरने और खुद को पंजीकृत करने होगी.
-
इसके अलावा,किसान स्थानीय पटवारी या राजस्व अधिकारी या राज्य सरकार द्वारा नियुक्त पीएम-किसान योजना (pm kisan yojana) के नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या निकटतम सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) पर जा सकते हैं और न्यूनतम समर्थन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पीएम-किसान योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important documents for PM-Kisan Yojana)
किसान के पास पीएम-किसान योजना (PM-Kisan yojana) के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-
-
आधार कार्ड
-
बैंक खाता
-
भूमि होल्डिंग दस्तावेज
-
नागरिकता प्रमाण पत्र
-
पंजीकरण करने के बाद, किसान को pmkisan.gov.in/ पर आवेदन, भुगतान और अन्य विवरणों की स्थिति की जांच करते रहना चाहिए.
पीएम किसान पोर्टल पर portal किसान कॉर्नर ’अनुभाग में निम्नलिखित सुविधाएं हैं-
नया किसान पंजीकरण
-
आधार विफलता रिकॉर्ड संपादित करें
-
लाभार्थी की स्थिति
-
लाभार्थी सूची
-
स्व पंजीकृत / सीएससी किसान की स्थिति
-
पीएम किसान ऐप डाउनलोड करें
पीएम किसान की स्थिति और लाभार्थियों की सूची की जांच कैसे करें? (How to check pm kisan beneficiary status and list)
पीएम किसान की स्थिति या पीएम किसान लाभार्थियों की सूची (pm kisan beneficiary list) की जांच करने के लिए, किसानों को कुछ चरणों का पालन करना होगा-
चरण 1 - पीएम-किसान आधिकारिक वेबसाइट - www.pmkisan.gov.in/ पर जाएं
चरण 2 - मेनू बार पर, 'किसान कॉर्नर' पर क्लिक करें
चरण 3 - अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें 'लाभार्थी की स्थिति' और 'लाभार्थी सूची' पढ़ी गई हो, जिस पर भी आप जांच करना चाहते हैं.
चरण 4 - यदि आप 'लाभार्थी सूची' की जांच करना चाहते हैं- तो अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव दर्ज करें.
चरण 5 - फिर 'रिपोर्ट प्राप्त करें' पर टैप करें.