NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 2 August, 2023 12:00 AM IST
PM Kisan Sampada Yojana

भारत के किसान भाइयों की मदद के लिए सरकार के द्वारा स्कीम में कुछ न कुछ बदलाव करके दोबारा से शुरू किया जाता है. ताकि किसानों को सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाओं से सही तरीके से लाभ प्राप्त हो सके. इन्हीं योजनाओं में से एक किसान संपदा योजना है. तो आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं...

PM Kisan Sampada Yojana 2023

किसानों की आर्थिक रूप से मदद करना और उन्हें सशक्त बनाने में PM Kisan Sampada Yojana सबसे अच्छी स्कीम है. आपको बता दें कि सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य खेत से लेकर बाजार तक खुदरा दुकानों तक कुशल आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के साथ आधुनिक कार्य में सहयोग करना है. भारत सरकार ने अपनी इस योजना को 31 मार्च 2026 तक किसानों की मदद के लिए जारी रखने की मंजूरी दी है.

बता दें कि इस योजना के लिए सरकार ने लगभग 4,600 करोड़ रुपए का बजट तय किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (Pradhan Mantri Kisan Sampada Yojana) के तहत खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में करीब 32 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी और साथ ही इसमें करीब 17 राज्यों में परियोजनाओं का विस्तार करने की तैयारी की जा रही. इस योजना के तहत करीब 406 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी भी दी गई थी.

योजना का मुख्य उद्देश्य

जैसा कि आप जानते है कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की मदद करना है. अनुमान है कि सरकार की इस योजना से किसानों व आम नागरिकों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. इस योजना के तहत कृषि क्षेत्र में विकास होगा. किसानों की आय में तेजी से वृद्धि होगी.

पीएम किसान संपदा योजना के अंतर्गत लाभ की सूची

  • मेगा फूड पार्क (Mega Food Park)

  • कोल्ड चेन (Cold Chain)

  • खाद्य प्रसंस्करण/संरक्षण क्षमता का सर्जन/विस्तार

  • कृषि प्रसंस्करण क्लस्टर अवसंरचना

  • बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकेजों का सृजन

  • खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता आश्वासन अवसंरचना

  • मानव संसाधन एवं संस्थान

योजना के लिए जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड (Aadhar card)

  • राशन कार्ड (Ration card)

  • निवास प्रमाण पत्र (Address proof)

  • आय प्रमाण पत्र (Income certificate)

  • जाति प्रमाण पत्र (Caste certificate)

  • आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)

  • ईमेल आईडी (Email id)

  • मोबाइल नंबर (Mobile number)

  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि (Passport size photo etc)

ऐसे करें पीएम किसान संपदा योजना में आवेदन

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (MINISTRY OF FOOD PROCESSING INDUSTRIES) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 

फिर आपको इस साइट के होम पेज पर आवेदन के विकल्प पर जाना है.

इसके बाद आपको पीएम किसान संपदा योजना के लिए आवेदन पत्र मिल जाएगा.

इस पत्र में आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा और फिर इसके साथ आपको अपने कागजात की कॉपी भी लगानी होगी.

इसके बाद आपको यह फॉर्म सबमिट कर देना है.

English Summary: PM Kisan Sampada Yojana: Farmers will get employment through this scheme, apply like this
Published on: 02 August 2023, 12:08 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now