PM Kisan Samman Nidhi Yojana:देश के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है. इस योजना के तहत किसान भाइयों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. जिसका पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से भेजा जाता है. ये पैसा पूर वर्ष तीन किस्तों में किसानों को मिलता है. अब तक योजना की 14 किस्तें जारी हो चुकी हैं. वहीं, किसानों को अब 15वीं किस्त का इंतजार है और उनका ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि 15वीं किस्त की तारीख का ऐलान हो गया है.
इस दिन जारी होगी 15वीं किस्त
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को इस योजना की 15वीं किस्त जारी करेंगे. जिसके लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जहां PM मोदी किसानों से संवाद भी करेंगे. योजना के तहत कुल 8 करोड़ किसानों के खाते में 2 हजार रुपेय की तीसरी किस्त जारी की जाएगी. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और PM Kisan Samman Nidhi Yojana के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है.
ऑनलाइन देख पाएंगे कार्यक्रम
मंत्रालय द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, 15 नवंबर को दोपहर तीन बजे इस योजना के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जहां PM Modi योजना की 15वीं किस्त जारी करेंगे. इस कार्यक्रम को आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं. जिसके लिए आपको https://pmevents.ncog.gov.in पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा.
एक बार फिर चेक करें आपना फॉर्म
बता दें कि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने eKYC की प्रक्रिया पूरी की है. इसके अलावा, फॉर्म में भरी सारी डिटेल्स भी सही होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं है तो किसान भाइयों को दिक्कत पेश आ सकती है. ऐसे में अपना फॉर्म एक बार फिर ध्यान से पढ़ें और चेक कर लें. अगर पत्र में नाम, पता, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर आदि से जुड़ी कोई भी जानकारी गलत है तो आप इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह सकते हैं. ऐसे में अपने फॉर्म को एक बार फिर चेक कर लें. वहीं, योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर संर्क कर सकते हैं.