प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज 9 करोड़ PM-KISAN लाभार्थियों के खाते में महाराष्ट्र के यावतमल जिले से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का हस्तांतरण किया गया है. साथ ही पीएम मोदी ने देश के किसानों के साथ संवाद भी किया. बता दें कि पीएम मोदी ने डीबीटी/Direct Bank Transfer के माध्यम से देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को दो-दो हजार रुपये की किस्त हस्तांतरित की. दरअसल, देशभर के करोड़ों किसान योजना की 15वीं किस्त जारी होने के बाद से 16वीं किस्त के इंतजार में थे. उनका यह इंतजार अब अब पूरा हो चुका है.
हालांकि, अभी भी कई किसान ऐसे हैं जिनके खातों में किस्त के पैसे नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में अगर आप अभी भी अपनी किस्त का इंतजार कर रहे हैं या आपके खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं तो आपको तुरंत ये काम कर लेना चाहिए. ताकि तुरंत आपके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएं. आइए विस्तार से आपको इसके बारे में बताते हैं.
पीएम किसान की किस्त नहीं आई, तो ऐसे करें शिकायत
पीएम किसान की 16वीं किस्त की राशि अगर अभी तक आपके खाते में नहीं आई है, तो इसके लिए आप पीएम किसान हेल्प डेस्क पर भी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आप 155261/011-24300606/24300606/0120-6025109 या टोल-फ्री नंबर 18001155266 पर संपर्क कर सकते हैं. किसान इन नंबर पर शिकायत सोमवार से शुक्रवार तक दर्ज कर सकते हैं. किसान चाहे तो ईमेल के द्वारा भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in और pmkisan-funds@gov.in पर अपनी शिकायत भेजनी होगी.
पीएम किसान की किस्त इन कारणों से रुक सकती है
पीएम किसान की 16वीं किस्त के लिए ekyc नहीं करवाई है, तो ऐसे में इन किसानों के खाते में 16वीं किस्त का पैसा नहीं हस्तारण होगा. इसके अलावा अगर किसान ने अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट से भी लिंक नहीं करवाया है, तब भी PM Kisan की किस्त रुक सकती है.
ये भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी! ट्रैक्टर खरीद पर एक लाख की सब्सिडी दे रही सरकार, जानें कैसे करें आवेदन
पीएम किसान की लाभार्थी सूची में अपना नाम जरूर चेक करें
अगर अभी तक आपके खाते में पीएम किसान की 16वीं किस्त का पैसा नहीं आया है, तो ऐसे में आपको सबसे पहले पीएम किसान की लाभार्थी सूची में अपना नाम सही से चेक कर लेना चाहिए. इसके लिए आपको PM Kisan Portal पर जाना होगा. जहां आपको फार्मर कॉर्नर में बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करना है. फिर आपको अपना जिला, ब्लॉक, उपजिला, गांव दर्ज करें और गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना है.