नए साल की शुरुआत हो चुकी है. इस नए साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के किसानों को एक खास तोहफा दिया जा रहा है. जी हां, देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिलेगा. बता दें कि आज के दिन किसानों के खाते में सहायता राशि भेजी जाएगी.
मगर कभी – कभी इस योजना में आवेदन करते समय जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिस कारण किसानों के खाते में पैसा नहीं आ पाता है. ऐसे में क्या आप इन गलतियों के बारे में जानते हैं कि वो कौन सी गलतियां है?
दरअसल, इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को आवेदन करना होता है, लेकिन इस दौरान किसानों भाइयों से कुछ गलतियाँ हो जाती हैं, जिससे उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. तो आइये इन गलतियों के बारे में जानते हैं.
इन 8 गलतियों की वजह से नहीं मिलता पैसा (Money is Not Available Because of These 8 Mistakes)
-
इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन फार्म भरते समय पूछी गयी सभी जानकारियां सही से भरें.
-
इसमें बैंक खाते (Bank Account) की जानकारी भरते समय IFSC कोड ठीक से भरें.
-
उसी अकाउंट नंबर को भरें, जो चालू स्थिति में हो.
-
जिन लोगों को खेती के लिए सालाना 6000 रुपये का लाभ नहीं मिल रहा है उनके रिकॉर्ड में कुछ ऑब्जेक्शन बहुत कॉमन हैं.
इस खबर को पढ़ें - किसानों को कैसे मिलेगा आत्मा योजना का लाभ, पढ़िए इस लेख में पूरी डिटेल
-
किसान अपने खेत की सारी डिटेल-खासतौर पर खसरा नंबर और खाता नंबर बहुत सावधानी से भरें.
-
यदि फार्म में ये दिखाई देता है कि जो खाता संख्या दिया गया, वो बैंक में मौजूद नहीं था. इसका मतलब यह गलत खाता नंबर भरा गया है, इसलिए आपको सही खाता नम्बर भरना होगा.
-
सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली (PFMS) द्वारा किसान का रिकॉर्ड स्वीकार नहीं किया गया है
-
बैंक द्वारा अकाउंट अस्वीकृत यानि खाता बंद है. पीएफएमएस / बैंक द्वारा किसान रिकॉर्ड को खारिज कर दिया गया है. नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया में आधार (Aadhaar card) सीडिंग नहीं हुई थी. राज्य सरकार की ओर से करेक्शन पेंडिंग है.