PM Kisan 17th Installment: कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' के तहत 16वीं किस्त का पैसा जारी किया था. 16वीं किस्त के दो हजार रुपये देश के लाखों किसानों के खाते में पहुंचे हैं. हालांकि, कुछ किसान ऐसे भी हैं जिन्हें इस बार भी योजना की राशि नहीं मिली. पीएम किसान योजना की वेबसाइट के मुताबिक, 18 हजार 831 किसान ऐसे हैं जिन्होंने ई-केवाइसी नहीं कराई थी. जिस वजह से उन्हें 16वीं किस्त का पैसा नहीं मिल पाया. कृषि विभाग लगातार किसानों को इसके बारे में जागरूक कर रहा है. लेकिन, फिर भी कई किसान कृषि विभाग की तरफ दिए गए निर्देशों को अनदेखा कर रहे हैं. 16वीं किस्त जारी होती ही, अब पीएम किसान की 17वीं किस्त की चर्चा तेज हो गई है. कृषि विभाग की मानें तो किसान बार-बार निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं. योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाइसी सहित कई अन्य शर्तों को पूरा करना जरूरी है. अगर किसान इस बार भी इन शर्तों को पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें 17वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.
इन किसानों को नहीं मिलेगी अगली किस्त
अगर आपने रजिस्ट्रेशन किया है तो आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बेनिफिशियरी लिस्ट देख पता कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आएंगे या फिर नहीं. यदि इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपने कोई जानकारी गलती दर्ज की है तो आपको लाभ नहीं मिलेगा. फॉर्म में पता या फिर बैंक अकाउंट गलत होने एनपीसीआई में आधार सीडिंग नहीं होने, पब्लिक फाइनेंशिनेंयल मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) की तरफ से रिकॉर्ड स्वीकार नहीं करने पर आपको योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा. इसके अलावा, जिन किसानों ने अनपी केवाईसी पूरी नहीं ही है, उन्हें इस योजना के तहत पैसा ट्रांसफर नहीं होंगे. इसके लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है.
लाभार्थियों को मिलेंगे 2 हजार रुपये
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त के तहत करीब एक करोड़ किसान परिवार लाभार्थियों को 2 हजार रुपये की किस्त मिली है. अगर आपका नाम पीएम किसान लाभार्थियों की सूची में नहीं है, तो आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से अपनी ई-केवाईसी स्थिति की जांच कर सकते हैं और kisan.gov.in पर लॉग इन करके इसे पूरा कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के तहत सरकार पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है. ये रुपये 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों की दिए जाते हैं.
किसे मिलेगा फायदा
पीएम किसान F&Q के अनुसार लाभार्थियों के नाम जो संबंधित राज्य/केंद्रशासित प्रदेश सरकारों द्वारा किसी विशेष 4-महीने की अवधि में पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं, उस अवधि के लिए लाभ हासिल करने के हकदार होंगे. अगर उन्हें किसी भी वजह से उन 4 महीनों और उसके बाद की किश्तों का भुगतान नहीं मिला है तो फिर वो सभी देय किश्तों का लाभ प्राप्त करने के हकदार हैं. हालांकि शिकायत दर्ज करने से पहले, लाभार्थियों को लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें.
जनप्रतिनिधियों को भी फायदा
सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले जनप्रतिनिधियों को योजना के लाभ से वंचित रखा गया था, लेकिन अब नगर निकायों व पंचायत प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाएगा. किसानों को मिलने वाली राशि के तर्ज पर जनप्रतिनिधियों को भी तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये दिए जाएंगे.