जायटॉनिक टेक्नोलॉजी: क्यों है खेती का समग्र और स्थायी समाधान? सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 26 March, 2024 12:00 AM IST
PM-KISAN की 17वीं किस्त

PM Kisan 17th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' की 16वीं किस्त का पैसा 9 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 28 फरवरी 2024 के दिन हस्तांतरित कर दिया था. वहीं, अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना' की 16वीं किस्त का पैसा जारी होने के बाद किसानों को अब 17वीं किस्त का इंजतार है. ऐसे में देश के किसान जानना चाहते हैं कि 17वीं किस्त की राशि बैंक अकाउंट में कब तक आएगी. इन सभी सवालों का जवाब आज हम आपके लिए लेकर आए हैं.

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, पीएम किसान की 17वीं किस्त का पैसा लोकसभा चुनाव के बाद जारी किया जा सकता है. ऐसे में आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

PM Kisan की 17वीं किस्त की राशि इस दिन आएगी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त की राशि 4 जून, 2024 को लोकसभा चुनाव के बाद कभी भी जारी की जा सकती है. हालांकि, पीएम किसान की 17वीं किस्त की तिथि की आधिकारिक सूचना अभी तक जारी नहीं की गई है. किसान घबराएं नहीं पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर 17वीं किस्त की तिथि का ऐलान सरकार के द्वारा पहले ही कर दिया जाएगा.

पीएम किसान की 17वीं किस्त का लाभ इन किसानों को मिलेगा

पीएम किसान F&Q के अनुसार लाभार्थियों के नाम जो संबंधित राज्य/केंद्रशासित प्रदेश सरकारों द्वारा किसी विशेष 4-महीने की अवधि में पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं, उस अवधि के दौरान किसान लाभ हासिल करने के हकदार होंगे. अगर उन्हें किसी भी वजह से उन 4 महीनों और उसके बाद की किश्तों का भुगतान नहीं मिला है तो फिर वो सभी देय किश्तों का लाभ प्राप्त करने के हकदार हैं. हालांकि शिकायत दर्ज करने से पहले, लाभार्थियों को लिस्‍ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें.

इसके अलावा सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले जनप्रतिनिधियों को योजना के लाभ से वंचित रखा गया था, लेकिन अब नगर निकायों व पंचायत प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाएगा. किसानों को मिलने वाली राशि के तर्ज पर जनप्रतिनिधियों को भी तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये दिए जाएंगे.

पीएम किसान योजना में ऐसे करें न्यू रजिस्ट्रेशन

हमारे देश में अभी भी ऐसे कुछ किसान हैं, जिन्होंने पीएम किसान योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है. अगर आप भी सरकार की PM Kisan yojana में न्यू रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं, तो घबराए नहीं आप कुछ सरल निर्देशों के अनुसार योजना की रजिस्ट्रेशन सरलता से कर सकते हैं. जैसे कि-

  • पीएम किसान योजना में न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करना है.

  • न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर आधार एवं मोबाइल नंबर क्लिक कर आधार एवं मोबाइल नंबर डालकर राज्य सलेक्ट करें.

  • ओटीपी डालकर प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को सलेक्ट करें.

  • फिर पूछी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरकर आधार ऑथेंटिकेशन बटन पर क्लिक करें.

  • मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज कर खेत से जुड़े डिटेल्स और डॉक्टूमेंट अपलोड करें.

  • सभी प्रक्रिया को पूरी हो जाने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट का मैजेस आएगा.

English Summary: PM Kisan 17th installment release date update PM Kisan Samman Nidhi Yojana ki 17th Kist
Published on: 26 March 2024, 02:49 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now